प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में नई परंपरा की शुरुआत, जानिए Jamshedpur News
पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी पोटका टू में जहां एक तरफ शिक्षक एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का।

पोटका (पूर्वी सिंहभूम), जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी पोटका टू में जहां एक तरफ शिक्षक एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक क्रियाकलाप तथा सर्वांगीण विकास में पूर्ण भागीदारी की शपथ लेते हुए नई परंपरा कि शुरुआत की।
स्वागत सभा की अध्यक्षता विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा ने की एवं संचालन मुकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर अभिभावक सह समिति के सदस्य उज्जवल कुमार मंडल ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है । इस भूमिका के निर्वाह में अभिभावकों का स्कूल के साथ अच्छा तालमेल और समन्वय वाला रिश्ता होना जरूरी है । ऐसा करने के लिए ऐसे फोरम की जरूरत है जहां शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे एक साथ मौजूद हों । विद्यालय प्रबंधन समिति इसकी एक कड़ी है।
ये दिलाया गया भरोसा
सभा में शिक्षक - शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के बुनियादी आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया वहीं प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष पति सरदार ने उसे मुहैया करने का भरोसा दिलाया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल पोद्दार ने किया । स्वागत समारोह में समिति के सभी सदस्य, विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिका गण, बाल सांसद (छात्र-छात्राएं) एवं अभिभावक गण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।