Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatanagar Railway Station: टाटानगर में बनेगा नया कोचिंग डिपो, वंदे भारत ट्रेनों के लिए वाशिंग लाइन होगी तैयार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपये की लागत से नया कोचिंग डिपो बनेगा जिसमें वाशिंग और स्टेबलिंग लाइनें होंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है जिसे महाप्रबंधक ने मंजूरी दे दी है। लोको क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेनों के लिए विशेष लाइनें बनेंगी। पुराने क्वार्टरों को तोड़कर आधुनिक डिपो बनाने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    टाटानगर में 400 करोड़ की लागत से बनेगा नया कोचिंग डिपो। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपये की लागत से नया कोचिंग डिपो बनेगा।

    इसमें तीन वाशिंग लाइन व पांच स्टेबलिंग लाइन होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा है।

    रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने इस प्रस्ताव को इन-प्रिंसिपल अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत टाटानगर के लोको क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए वाशिंग लाइन सहित पांच स्टेबलिंग लाइन तैयार किया जाएगा ताकि परिचालन के बाद ट्रेनों को वहां पर खड़ा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने लोको क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने लोको क्षेत्र में पुराने हो चुके सभी क्वार्टरों को तोड़कर उनके स्थान पर नया कोचिंग डिपो बनाने का आदेश दिया है।

    रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग ने आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कोचिंग डिपो बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर अब रेलवे बोर्ड विचार कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner