Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जादूगोड़ा की रेणुका कोल्हान तो श्रेया बनी नीट की सिटी टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2020 05:13 AM (IST)

    एनटीए द्वारा जारी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम में जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन की रेणुका हलधर कोल्हान टापर बनी है।

    जादूगोड़ा की रेणुका कोल्हान तो श्रेया बनी नीट की सिटी टापर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनटीए द्वारा जारी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम में जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन की रेणुका हलधर कोल्हान टापर बनी है। उसे अखिल भारतीय स्तर पर 771वां रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं जमशेदपुर शहर की बात करें नीलडीह की श्रेया पालित सिटी टापर बनी है। उसे अखिल भारतीय स्तर पर 1147वां रैंक प्राप्त हुआ है। कोल्हान की बात करें तो इस परीक्षा में लगभग 2800 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें अखिल भारतीय स्तर पर 19 हजार रैंक के अंदर 248 विद्यार्थी उत्तीर्ण है। इन सभी छात्रों को मेडिकल कालेजों में दाखिला आसानी से होगा। उसके बाद के छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इस बार जिपमर व एम्स में भी नीट परीक्षा में मिले रैंक व स्कोर के आधार पर ही दाखिला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----- ये हैं कोल्हान के टापर विद्यार्थी का नाम - स्कोर - एआइआर

    1. रेणुका हलदार - 677 - 771 2. श्रेया पालित - 671 - 1147 3. आकाश कुमार -666-1571

    5. अन्वेषा बनर्जी - 660 - 2197 6. हर्षित सिंह - 658 - 2496 6. तरणप्रीत सिंह - 649 - 4039

    -------------------------

    माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी सिटी टापर जासं, जमशेदपुर : नीलडीह की रहने वाली श्रेया पालित को नीट की परीक्षा में 1147वां रैंक प्राप्त हुआ है। सिटी टापर बनने के बाद श्रेया ने बताया कि वे चिन्मया विद्यालय टेल्को की पूर्व छात्रा है। वे अपनी सफलता से बेहद खुश है। इसका श्रेया वे अपने परिवार को देते हैं। श्रेया के पिता सोमेन पालित पेशे से इंजीनियर हैं और मां लोयोला बीएड कालेज में सहायक प्राध्यापक है। उसकी बहन श्रुति पालित भी चिन्मया में कक्षा सातवीं में पढ़ रही है। वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगी। कोरोना काल ने पाठ्यक्रमों को विस्तार से पढ़ने व रिवाइज करने में मदद की। उसे दसवीं की परीक्षा में 98.4 तथा 12वीं की परीक्षा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। वह डाक्टर बन लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इस दिशा में प्रयास करेगी।

    ----

    पिता के सपनों को पूरा करेगी गोलपहाड़ी गगनदीप

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : गोलपहाड़ी के रहने वाले गगनदीप कौर अपने पिता के सपनों को पूरा करेगा। पिता राजेंद्र सिंह की गिफ्ट कार्नर है साथ ही वह चालक का भी काम करते हैं। मां दीप कौर गृहणी है। गगनदीप को इडब्ल्यूएस केटगरी में 1150 रैंक मिला है। वह दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा है। दसवीं एवं 12वीं इसी स्कूल से 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि बचपन से डाक्टर बनने की ख्वाहिश थी, अब उनका सपना पूरा होगा। लाकडाउन ने अच्छी तरह से पढ़ाई करने का मौका दिया। उनका पूरा परिवार गोलपहाड़ी में रहता है।

    ---------------- डाक्टर बनने के बाद भी लोगों का विश्वास नहीं तोड़ूंगा: तरणप्रीत

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बारीडीह विजया गार्डन के रहने वाले तरणप्रीत सिंह सेठी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कहा कि आज डाक्टरों को शक की नजर से देखा जा रहा है, लेकिन वे लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। लोयोला स्कूल के इस छात्र ने 12वीं की परीक्षा 97.5 प्रतिशत के उत्तीर्ण की है। तरणदीप के पिता दवा दुकान चलाते हैं। उसने कहा कि अगर कोई सेल्फ स्टडी भी करें तो मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सकता है। दसवीं के बाद इस छात्र ने बायोलाजी की ओर से रुख किया। इमानदारी के साथ पढ़ाई की ओर सफलता प्राप्त की। उसे फुटबाल और क्रिकेट खेलना पसंद है।

    -------

    रेणुका हलधर को पूर्व विधायक कुणाल ने किया सम्मानित जासं, जमशेदपुर : जादूगोड़ा के यूसीआइएल कालोनी निवासी मेधावी छात्रा व नीट की कोल्हान टापर रेणुका हलधर को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षंडगी ने गुलदस्ता और आला देकर सम्मानित किया। उनके पिता अजीत हलधर यूसीआईएल के माइनिग सेक्शन में टिबरिग सहायक के रूप में कार्यरत हैं। माता शिप्रा हलधर गृहिणी हैं। रेणुका ने मेडिकल में कोचिग कोटा में की थी। कुणाल षड़ंगी ने रेणुका को पूरे •ालिे का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और बिल्कुल साधारण पृष्ठभूमि से आकर इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता का भी आभार जताया। रेणुका एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है। अपने जीवन का पहला आला पाकर रेणुका बहुत खुश हुई। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने रेणुका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि वे •ारूर नि:स्वार्थ रूप से जनता की सेवा करेंगी। साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरण, संजय सिंह, तारक नाथ डे, पुष्पराज, मृणमय पंडित और विक्रम साव उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner