Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Assembly Election 2019 : नक्सली बेटे की वोट बहिष्कार की अपील माता-पिता ने ठुकराई

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 02:29 PM (IST)

    Jharkhand Assembly Election 2019. ईचागढ़ प्रखंड के दारुदा निवासी महाराज प्रमाणिक के पिता जरासिंधू प्रमाणिक और मां नीलमणि देवी ने आमंद्री गांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

    Hero Image
    Jharkhand Assembly Election 2019 : नक्सली बेटे की वोट बहिष्कार की अपील माता-पिता ने ठुकराई

    जमशेदपुर, जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ईचागढ़ विस क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता ने लोकतंत्र में आस्था जताते हुए वोट डाला। ईचागढ़ प्रखंड के दारुदा निवासी महाराज प्रमाणिक के पिता जरासिंधू प्रमाणिक और मां नीलमणि देवी ने आमंद्री गांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    दोनों ने कहा कि हर नागरिक को सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार है। मतदाताओं को चाहिए कि वे सजग होकर निश्चित रूप से मतदान कर अपनी पसंद की सरकार चुनें। राज्य में सरकार लोगों के विकास के लिए योजनाएं बनाए, स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ क्षेत्र की जनता के विकास का ख्याल रखें, विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचे और पूरे राज्य के साथ अपने गांव-समाज का विकास हो, इसी आशा के साथ हमने मतदान किया।  
    कही ये बात
    हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचे, युवाओं को रोजगार मिले, इसी आशा के साथ हमने वोट डाला है।
    - जरासिंधू प्रमाणिक, नक्सली महाराज प्रमाणिक के पिता। 
    मतदान करना संवैधानिक अधिकार है। चुनाव बाद बनने वाली सरकार महिलाओं को उनका हक और अधिकार दे। हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ पहुंचाए। 
    - नीलमणि देवी, नक्सली महाराज प्रमाणिक की मां।