Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह स्‍कूल हो तो ऐसा! रामजी की पूजा किए बिना टिफिन नहीं खाते बच्‍चे, प्रभु की आरती करने के बाद करते हैं पढ़ाई स्‍टार्ट

    By Ch Rao Edited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 19 Jan 2024 05:05 PM (IST)

    गम्हरिया का नव ज्योति विद्या मंदिर झारखंड का इकलौता स्कूल जहां राम दरबार स्थापित है। यह स्‍कूल अपने आप में बेहद खास है। यहां बच्चे हर दिन रामजी की आरती भजन और मंत्र उच्चारण के बाद ही पढ़ाई शुरू करते हैं। टिफिन के वक्‍त बच्‍चे सीधा खा नहीं लेते हैं बल्कि पहले मंत्र पढ़कर उसे ग्रहण करते हैं । यहां बच्चे अन्न बर्बाद नहीं करने का भी संकल्प भी लेते।

    Hero Image
    झारखंड का इकलौता स्कूल, जहां स्थापित है राम दरबार।

    वेंकटेश्वर राव, जमशेदपुर। अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरा देश राममय हो चला है। स्कूली बच्चे और शिक्षक भी इससे अछूते नहीं हैं। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है। सरायकेला- खरसावां जिला स्थित गम्हरिया के नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे और शिक्षक पूजित अक्षत के साथ घर-घर निमंत्रण लेकर पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्र पढ़ने के बाद टिफिन खाते हैं बच्‍चे

    नव ज्योति विद्या मंदिर झारखंड का इकलौता स्कूल है, जहां स्कूल परिसर में ही राम मंदिर और राम दरबार भी है। खास बात यह है कि नव ज्योति विद्या मंदिर के बच्चे हर दिन रामजी की आरती, भजन और मंत्र उच्चारण के बाद ही पढ़ाई शुरू करते हैं। इस स्कूल में जब टिफिन होती है, तो बच्चे सीधे टिफिन नहीं खाते, वे पहले मंत्र पढ़कर उसे ग्रहण करते हैं । इतना ही नहीं भोजन मंत्र के माध्यम से बच्चे अन्न बर्बाद नहीं करने का भी संकल्प भी लेते हैं।

    बच्‍चों को रोज दी जा रही हैं प्रभु श्री राम की जानकारी

    अयोध्या में राम मंदिर बनने और उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद से बच्चों में प्रभु राम के बारे में जानने को लेकर काफी जिज्ञासा बढ़ रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा जिज्ञासा को शांत करने के लिए प्रभु श्रीराम के बारे में बच्चों को जानकारियां दी जा रही हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्कूल प्रबंधन ने यह पहल किया है कि स्कूल में अब रेगुलर कोर्स के अलावा संविधान की पढ़ाई और आध्यात्मिक पढ़ाई भी कराई जा रही है।

    गम्हरिया के नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल की आजकल इलाके में काफी चर्चा है और आसपास के लोग तथा अभिभावक इस संस्कारी शिक्षा के कायल हो गए हैं ।

    कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक होती है पढ़ाई

    नव ज्योति विद्या मंदिर गम्हरिया में पिछले 15 वर्ष से चल रहा है। यहां जैक बोर्ड के सिलेबस के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं।

    सिलेबस की पढ़ाई के साथ-साथ यहां अध्यात्मिक ज्ञान की शिक्षा भी दी जाती है। इस तरह के कार्य से बच्चों में भक्ति भाव के साथ संस्कार युक्त शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में स्कूल में 300 बच्चे अध्ययनरत है।

    प्रिंसिपल संजय श्रीवास्‍तव। 

    हम चाहते हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अध्यात्मिक ज्ञान भी मिले। अध्यात्म के माध्यम से ही परिवार जुड़ा रहता है। इससे माता-पिता के महत्व को आसानी से समझाया जा सकता है। अपने परिवार और माता-पिता को भगवान के रूप में समझना चाहिए। वे बहुमूल्य है। इस कारण स्कूल में आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जा रही है। स्कूल में ही राम दरबार सजा हुआ है- संजीव श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल, गम्हरिया।

    यह भी पढ़ें: बाल्‍टी में शवों के बिखरे टुकड़ों को उठाते रहे सफाई कर्मी, 120 किमी की स्पीड पर थी उत्कल एक्सप्रेस; संभलने का नहीं मिला मौका

    यह भी पढ़ें: BPL Students Admission: 25 जनवरी से शुरू होगी बीपीएल कोटे में दाखिले की प्रक्रिया, 1425 बच्‍चों को मिलेगा पढ़ने का मौका