Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nauka Vihar: पर्यटन से खुलेंगे रोजगार के द्वार, नकटी डैम में नौका विहार का लीजिए आनंद

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 04:57 PM (IST)

    पर्यटन के माध्यम से रोजगार के मार्ग खोलने के लिए झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के नकटी डैम में नौका विहार की योजना वन विभाग ने बनायी है। इसका संचालन स्थानीय युवा करेंगे। वन विभाग नौकायन शुरू करने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराएगा।

    Hero Image
    नकटी डैम प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से सैलानियों को अपनी आेर खींचता है।

    संवाद सूत्र, बंदगांव। गुरुवार को रांची जाने के क्रम में घाटी के दूसरे मोड़ पर बनी चिरौंजी प्रोसेसिंग प्लांट में जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी पोड़ाहाट नीतीश कुमार ने महिला मंडलों को जानकारी देते हुए कहा कि यहां एनएच किनारे बांस की सुंदर सजावट से एक छोटा होटल खोला जाएगा जिसे महिलाएं बनाएंगी।  बगल में पार्क बनाया एगा जहां दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की पार्किंग होगी। घाटी में आने जाने वाले राहगीरों को होटल में खाने-पीने का आनंद ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सारा खर्चा वन विभाग द्वारा किया जाएगा लेकिन महिलाएं इसकी देखरेख करेगी । यहां शौचालय, पानी टंकी की व्यवस्था रहेगी।। बिक्री का कुछ प्रतिशत वन विभाग को देना होगा जिससे यहां के सामान का रखरखाव हो सके। नकटी डैम में भी विधायक प्रतिनिधि श्याम गागराई एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानकारी दी कि यहां पर वोट दिया जाएगा जिससे लोग डैम में घूमने का आनंद ले सकेंगे। स्थानीय युवा ही वोट का संचालन व देखरेख करेंगे। नौका विहार के लिए जो शुल्क होगा आपस में बैठकर तय किया जाएगा। नौकाओं की देखरेख व मरम्मत के लिए कमाइ की कुछ राशि जमा करनी होग। बाकी रोजगार यहां के युवा वर्ग करेंगे। मौके पर रेंजर केरा रेंज अजय कुमार, राजकिशोर, मक्खन लाल, आदित्य, बुधन देवगम सहित महिला मंडल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

    ग्रामीणों के साथ बैठकर नौका विहार एवं और छोटी-छोटी सजावट के बारे जानकारी देते नीतीश कुमार।