ICSE, ISC Result 2019: आर्ट्स की नेशनल सेकेंड टॉपर सृष्टि वैद्य को है पेंटिंग का शौक
अमूनन अभिभावक अपने बच्चों को आट्र्स पढ़ाने से घबराते हैं। लेकिन जमशेदपुर की सृष्टि वैद्य ने आट्र्स में 99.75 प्रतिशत अंक लाकर इस मिथक को तोड़ दिया है।
वेंकटेश्वर राव, जमशेदपुर। अमूनन जमशेदपुर के अभिभावक अपने बच्चों को आट्र्स पढ़ाने से घबराते हैं। लेकिन शहर के डिमना के हिल व्यू कॉलोनी में रहने वाली सृष्टि वैद्य ने आट्र्स में 99.75 प्रतिशत अंक लाकर इस मिथक को तोड़ दिया है। वह आट्र्स में देश की दूसरी टॉपर बनी है। यह सफलता उसने लोयोला स्कूल में पढ़कर हासिल की है।
सृष्टि का कहना है कि आट्र्स से किसी को घबराना नहीं चाहिए, यह तो कॉमर्स व साइंस से भी टफ है। उसके पिता राजेश कुमार मानगो स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर है। मां शीला सिंह गृहणी है। वह रोजाना पांच घंटे अवश्य पढ़ती है, लेकिन जब तक कार्य खत्म न हो तब तक पढऩा जारी रखती है। वह आगे जाकर यूपीएससी की तैयारी करेगी। फिलहाल वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन करेगी। उन्होंने इस सफलता के लिए शिक्षकों के अलावा दोस्तों तथा अपने माता-पिता को श्रेय दिया। कहा कि साइंस व कॉमर्स में पढऩे के लिए कोई दबाव नहीं दिया। जबकि 10वीं की परीक्षा में उसे 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। आट्र्स लेना एक साहसिक फैसला था। इस सफलता के लिए कभी भी उन्होंने ट्यूशन नहीं ली। उन्होंने कहा कि वह खाली समय में पेटिंग का कार्य करती है। पेंटिंग की प्रदर्शनी भी वे आयोजित करेगी।
सोशल मीडिया से परहेज नहीं
सृष्टि ने बताया कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से कोई परहेज नहीं। लेकिन यह अच्छे कार्य के लिए वे करती है। अपनी पढ़ाई का आदान-प्रदान करती है। पार्टी से भी उसे कोई परहेज नहीं।
सत्तु पराठा व घर का खाना पसंद
अपने खाने-पीने के शौक के बारे में सृष्टि बताती है उसे सत्तु पराठा बेहद पसंद है। बाहर का खाना वह नहीं खाती है, जब भी खाती है तो घर का खाना। परीक्षा के समय उसकी मम्मी कई तरह के पकवान देती थी।
इतिहास सबसे पसंदीदा विषय
लोग इतिहास से घबराते हैं, लेकिन सृष्टि का इतिहास सबसे पसंदीदा विषय है। सृष्टि ने बताया कि उसे बुक्स पढऩे का काफी शौक है, खासकर नोबल। अतीत के आइने का अध्ययन करने में उसे बहुत मजा आता है।
-कुल माक्र्स : 400
प्राप्तांक : 399
इंग्लिश : 99
इतिहास : 100
पॉलिटिकल साइंस : 100
अर्थशास्त्र : 100
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।