Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Helpline: कोरोना काल में मानसिक तनाव के निराकरण के लिए मुस्कान ने शुरू की पहल

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:27 PM (IST)

    Helplineजमशेदपुर शहर की संस्था मुस्कान ने कोरोना काल के समय लोगों में हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर से पहल शुरू कर दी है। इस कोरोना का ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुस्कान संस्था की बारीडीह में आयोजित बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि।

    जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर शहर की संस्था मुस्कान ने कोरोना काल के समय लोगों में हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर से पहल शुरू कर दी है। इस कोरोना काल में लोगों के कामकाज छीनने से घर के अंदर आपसी कलह से मानसिक परेशानियां बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्ययन के अनुसार तनाव छात्रों व अभिभावकों में बढ़ रहा है। इसको लेकर संस्था मुस्कान की एक अहम बैठक बारीडीह में की गई। संस्था के अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बातें सामने आईं। शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि लोगों को किसी बात को लेकर आपसी, परिवारिक, रोजगार में दिक्कत हो सकती है, तो घबराए नहीं। समस्या से सामना हिम्मत से करें। जीवन अनमोल है। मन में घबराहट, बेचैनी या किसी बात को लेकर तनाव हो तो निःसंकोच फोन कर अपनी समस्या का छुटकारा पा सकते हैं। वही संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने दोस्त, पड़ोसी व रिश्तेदार से शेयर करें। हर समस्या का समाधान है।

    हेल्पलाइन नंबर जारी

    समस्या के समाधान के लिए तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने 24 घंटे निश्शुल्क हेल्पलाइन नंबर- 8092867918/ 8809328019 पर काउंसलिंग (गोपनीय) की व्यवस्था है। इस बैठक में मुख्यरूप से मुस्कान के संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, राज कुमार सिंह, बबलू चौबे, कौशलेश तिवारी, राजेश राय, योगेश पांडेय आदि उपस्थित थे।