Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur: कुड़मी समाज का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, कई ट्रेनें रद; यात्री परेशान

    कुडमियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के लोग खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली और आद्रा डिवीजन के कुस्तौर स्टेशन पर पांच अप्रैल की सुबह पांच बजे से ही रेल चक्का जाम कर ट्रैक पर बैठे हैं।

    By Nirmal PrasadEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 07 Apr 2023 04:19 AM (IST)
    Hero Image
    Jamshedpur: कुड़मी समाज का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, कई ट्रेनें रद; यात्री परेशान

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। आदिवासी का दर्जा पाने के लिए कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। दो दिन में नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की ओर जाने वाली लंबी दूरी के साथ-साथ पैसेंजर वाली 136 ट्रेनें रद रहीं। इसके कारण इन ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुडमियों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज के लोग खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली और आद्रा डिवीजन के कुस्तौर स्टेशन पर पांच अप्रैल की सुबह पांच बजे से ही रेल चक्का जाम कर ट्रैक पर बैठे हैं। आंदोलन के कारण हावड़ा-मुंबई ओर हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है। वहीं, आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-6 को भी अवरुद्ध कर दिया है। इसके कारण सड़क मार्ग में भी भारी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

    किसी की परीक्षा छूटी तो कोई मां के इलाज के लिए नहीं जा सका मुंबई

    गुरुवार को जेईई मेंस की परीक्षा थी। आंदोलन के कारण टाटानगर से किसी भी ट्रेन को हावड़ा की ओर नहीं छोड़ा जा रहा है जबकि इस रूट की अधिकतर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। ऐसे में शहर के कई ऐसे छात्र थे जिनका एक्जाम सेंटर कोलकाता था। विमल कुमार का कहना है कि एक तरफ ट्रेन रद और दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम है। हम परीक्षा सेंटर पहुंचे तो कैसे। वहीं, शहर के ही जगत कुमार को अपने मां के कैंसर का इलाज कराने के लिए मुंबई कैंसर अस्पताल जाना था। तीन माह बाद डाक्टर का अप्वाइंटमेंट मिला था लेकिन ट्रेन रद होने के कारण वे इलाज के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

    ये ट्रेन हुई रद

    टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेन : दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर, टाटा-थावे एक्सप्रेस।

    छत्तीसगढ़, मुंबई व पुणे जाने वाली ये ट्रेन है रद : हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस।

    छत्तीसगढ़ व अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन : हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

    मुंबई जाने वाली ट्रेन : आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, साई नगर शिरडी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल शालीमार एक्सप्रेस, मुबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस।

    नई दिल्ली की ये ट्रेन रद : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।

    उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली व हरिद्वार जाने वाली ट्रेन : हावड़ा-रानी कमलापति एक्सप्रेस, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस।