Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटानगर स्टेशन पर चार माह के बच्चे को स्टेशन पर छोड़ भागी मां

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 02:32 PM (IST)

    चार माह के दुधमुंहा बच्चे को एक मां टाटानगर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित फूड प्लाजा के सामने छोड़ भाग निकली। मामला शुक्रवार रात 11 बजे का बताया जा रहा है। प्लेटफार्म पर लावारिस बच्चे को फर्श पर पड़े देख यात्रियों की भीड़ जुट गयी।

    Hero Image
    महिला व बच्चे को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। चार माह के दुधमुंहा बच्चे को एक मां टाटानगर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित फूड प्लाजा के सामने छोड़ भाग निकली। मामला शुक्रवार रात 11 बजे का बताया जा रहा है। प्लेटफार्म पर लावारिस बच्चे को फर्श पर पड़े देख यात्रियों की भीड़ जुट गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जानकारी आरपीएफ को दी गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बच्चे की मां विक्षिप्त है और स्टेशन पोर्टिको में घूम रही है। जवान महिला को पकड़कर बच्चे के पास ले गए। काफी पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि वह बागबेड़ा हनुमान मंदिर के समीप रहती है। आरपीएफ ने स्वजनों से संपर्क साधा, मगर घर के सदस्य स्टेशन नहीं पहुंचे। थक हारकर आरपीएफ ने महिला व बच्चे को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner