Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Coronavirus News: पांच हजार से अधिक लोगों की हुई जांच, एक मिले कोरोना के मरीज

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 05:18 PM (IST)

    Jamshedpur Coronavirus News कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कुल पांच हज ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 951 हो गई है।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कुल पांच हजार 456 लोगों की जांच की गई। इसमें सिर्फ एक संक्रमित मिले। ये मरीज, टेल्को निवासी हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 951 हो गई है। वहीं, एक हजार 58 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को अब भी सतर्क रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच हजार से अधिक लोगों का लिया गया नमूना

    पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से मंगलवार को कुल पांच हजार 436 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 16 लाख 94 हजार 53 लोगों की जांच हुई है।

    तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

    शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल तीन मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 871 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है।

    एक हजार से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज

    पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को एक हजार 373 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, चार हजार 220 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल 13 लाख आठ हजार 917 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, पांच लाख 43 हजार 838 लोगों ने दूसरी डोज ली है।