तेजस्विनी क्लब के सदस्यों ने बताया हिदी का महत्व
हिदी दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में तेजस्विनी परियोजना के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रभाषा का महत्व बताया गया। इस दौरान 10 क्लस्टरों में तेजस्विनी क्लब के सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक भाषण प्रतियोगिता पेंटिग प्रतियोगिता निबंध लेखन आदि के माध्यम से हिदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया..
संवाद सूत्र, चाकुलिया : हिदी दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में तेजस्विनी परियोजना के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रभाषा का महत्व बताया गया। इस दौरान 10 क्लस्टरों में तेजस्विनी क्लब के सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि के माध्यम से हिदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मौके पर तेजस्विनी परियोजना की प्रखंड को-ऑर्डिनेटर मधुमिता दास, जमुना बेरा, आरती कुमारी, मलय महतो, संजीव बारिक, बरनाली महतो, कल्पना महतो, श्यामल गिरी, मायनो सोरेन, गोरालाल सोरेन, अनुश्री साव, देवाशीष मोहंती आदि उपस्थित थे।
टीपीएस डीएवी स्कूल में ऑनलाइन मना हिदी दिवस : टीपीएस डीएवी स्कूल बहरागोड़ा में कक्षा तीन से 10वीं तक के विद्यार्थी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए। छात्रों ने हिदी साहित्य के लेखक और लेखिकाओं का प्रतिरूप बनकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इसमें पौलमी ने सुभद्रा कुमारी चौहान, कौशिक माईती ने प्रेमचंद, प्रज्ञा हलधर ने महादेवी वर्मा का तथा शिवम गिरी ने रामधारी सिंह दिनकर का प्रतिरूप धारण किया था। कक्षा 6 से 10वीं के विद्यार्थियों ने कविता, भाषण और पोस्टर मेकिग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिदी शिक्षक राम पाठक और हिदी शिक्षिका ममता माईती के द्वारा कक्षा चार और पांच के बच्चों के साथ सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें नेहा महेश्वरी कक्षा चार ने प्रथम स्थान प्राप्त की। कक्षा पांच के हिमाद्री पाणिग्रही और श्यामजीत ने संयुक्त रूप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में प्राचार्य अनूप कुमार ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप अपनी मातृभाषा और राज्य भाषा का सदा सम्मान करें।
मानवीय संवेदना की सुरक्षा करती है हिदी भाषा : डॉ. महतो : जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स परिसर में कॉलेज के डिग्री विभाग और बीएड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को हिदी दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिदी की समृद्धि और हिदी विषय से संबंधित साहित्य और साहित्यकारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थी ने कविता पाठ , हिदी क्विज का आयोजन किया। वहीं मुहावरों से संबंधित प्रश्न पूछे। प्रसिद्ध पुस्तकों और लेखकों के नाम भी पूछे। कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव डॉ जामिनी कांत महातो ने कहा हिदी भाषा मानवीय संवेदना की सुरक्षा करती है। इसलिए हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि हिदी भाषा की रक्षा करें। मौके पर डॉ कल्याणी कबीर, प्रोफेसर जीतिका , डॉ मौसमी महतो ,प्रो. रंजना आनंद, प्रो. सुशांति कुमारी, प्रो. सुशीला, प्रो. कविता धारा, विवेक कुइला, स्वाति गुप्ता और विनीता टुडू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
तेजस्विनी क्लब ने मनाया हिदी दिवस : घोषदा गांव में सोमवार को तेजस्विनी क्लब ने हिदी दिवस मनाया गया। मौके पर महिलाओं एवं युवतियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा रैली भी निकाली। युवतियों ने कविता पाठ और भाषण भी दिया। इस बारे में युवा उत्प्रेरक सावित्री रानी कर्मकार ने बताया कि महिलाओं को हिदी की उपयोगिता और एवं हिदी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। किरण मुंडा और लक्ष्मी मान ने कविता पाठ किया जबकि लिली महापात्र ने हिदी की महत्ता पर भाषण दिया। इसके बाद गांव में एक रैली निकाली गई। जिसमें हिदी के अलावा पोषण एवं स्वच्छता के संबंध में नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर लक्ष्मी मांडी, युवा संगिनी लिली महापात्र, देवी नायक, लक्ष्मी सिंह, पिकी टूडू, सरस्वती हांसदा, चंदना सरदार, किरण सरदार आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।