घाटशिला के प्रिंसिपल से कुलपति ने मिलने से किया इन्कार
घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएन प्रसाद द्वारा कुलपति एवं प्रशासन को अपने पॉकेट में रखने व कई तरह के बातों का वीडियो वायरल हो गया था। इस खबर को दैन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएन प्रसाद द्वारा कुलपति एवं प्रशासन को अपने पॉकेट में रखने व कई तरह के बातों का वीडियो वायरल हो गया था। इस खबर को दैनिक जागरण में सोमवार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। इस खबर के प्रकाशन के बाद सोमवार को प्रिंसिपल भागे-भागे कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा की कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती से मिलने के लिए पहुंचे। लेकिन कुलपति ने मिलने से इन्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुलपति को भी यह वीडियो मिल चुका है। इस कारण उन्होंने प्रिंसिपल से मिलने से मना कर दिया। विश्वविद्यालय द्वारा मकर संक्रांति की छुट्टी 14 जनवरी से घोषित कर दी गई है। इस कारण अब उन पर फैसला 17 जनवरी को लिया जा सकता है। प्रिंसिपल की खबर प्रकाशित होने के बाद चाईबासा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित पदाधिकारियों व कर्मचारियों में चर्चाओं का दौर जारी रहा। प्रिंसिपल कई कर्मचारी व पदाधिकारी को सफाई देते नजर आये। इस संबंध में जब कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वे ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते। विश्वविद्यालय की छुट्टी के बाद ही घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल पर किसी तरह का फैसला हो सकता है।
-----
इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में अब एमए
जासं, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के एफिलियेशन कमेटी की मीटिंग सोमवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. शुक्ला माहांती की अध्यक्षता में की गई। इसमें गम्हरिया स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में एमए इन एजुकेशन की स्वीकृति दी गई। इसकी अनुशंसा निरीक्षण टीम ने की थी।
--
17 को खुलेंगे कॉलेज
जासं, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय और उनके अधीनस्थ कॉलेजों में मकर संक्रांति की छुट्टी हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता डॉ. एके झा ने बताया कि विश्वविद्यालय और कॉलेज 14 से 16 तक बंद रहेंगे। इस दौरान परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होती रहेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।