Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारवाड़ी युवा मंच के 37 वर्ष पूरे, स्टील सिटी शाखा के सदस्यों ने किया कार डस्टबिन का वितरण

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:33 AM (IST)

    अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना के 37 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खुशी में मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा के सदस्यों ने स्थापना दिवस अनूठे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिष्टुपुर में कार चालक को कार डस्टबिन देता मारवाड़ी युवा मंच का सदस्य। जागरण

    जमशेदपुर, जासं। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना के 37 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खुशी में मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा के सदस्यों ने स्थापना दिवस अनूठे ढंग से मनाया। अध्यक्ष विष्णु गोयल के नेतृत्व में सदस्यों ने मंच के स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए शहर में कार डस्टबिन का वितरण किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शुरुआत बिष्टुपुर स्थित फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के पीएंडएम मॉल के पास से की। स्टील सिटी शाखा के सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि यदि लोग कार डस्टबिन का उपयोग करेंगे, तो कार से सड़क पर कचरा बाहर नहीं फेकेंगे। उसे एकत्र कर बड़े डस्टबिन में फेंक सकेंगे और अपनी स्टील सिटी जमशेदपुर को स्वच्छ बनाने में योगदान दे सकेंगे। बुधवार को ही 230 से ज्यादा कार डस्टबिन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शाखा द्वारा कार डस्टबिन का वितरण पिछले तीन साल से किया जा रहा है। अब तक शाखा द्वारा 2000 से भी ज्यादा कार डस्टबिन का वितरण नगर वासियों में किया जा चुका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल, सचिव प्रशांत अग्रवाल, दिनेश खिरवाल, मनोज केडिया, विकास अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा। 

    रक्तदान व डी-क्लब नियमित कार्यक्रम

    मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान करती है। मंच की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर तो लगाया ही जाता है, हाल के वर्षों में इसके सदस्य डी-क्लब बनाकर माह के पहले और अंतिम रविवार को जुबिली पार्क व कदमा-सोनारी लिंक रोड पर मार्निंग वाकर्स की मधुमेह व रक्तचाप की निश्शुल्क जांच करते हैं। मंच ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच काफी मात्रा में राशन का वितरण भी किया था।