Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 30 जनवरी तक नहीं चलेंगी छह जोड़ी ट्रेनें, ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:40 AM (IST)

    Indian railway.चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में 23 से 30 जनवरी तक नन इंटर लॉकिंग कार्य कर थर्ड लाइन को मेन लाइन से जोडऩे का कार्य किया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

    Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 30 जनवरी तक नहीं चलेंगी छह जोड़ी ट्रेनें, ये रही पूरी जानकारी Jamshedpur News

    जमशेदपुर/ चक्रधरपुर, जेएनएन।  Indian Railway  टाटानगर-राउरकेला रेल खंड के चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में 23 से 30 जनवरी तक पांच दिनों का प्री नन इंटर लॉक‍िंंग और तीन दिनों का नन इंटर लॉकिंंग कार्य किया  जाएगा। प्री नन इंटर लॉकिंंग  और नन इंटर लॉकिंंग  कार्य के  दौरान चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में बिछाई गई नव निर्मित थर्ड लाइन को मेन लाइन के साथ जोडऩे का कार्य किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से रेलवे ने 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं एक जोड़ी ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार एक्सप्रेस जोड़ी ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन बना कर टाटानगर से चक्रधरपुर और चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच छोटे-छोटे स्टेशनों में स्टॅापेज देकर चलायेगी। इस संबध में दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशनल मैनेजर बीएन मंडल ने आदेश पत्र जारी किया है।

     ये पैसेंजर ट्रेन आठ दिनों तक रद्द रहेंगी

    • ट्रेन नंबर 58011 व 58012 चक्रधरपुर-आद्रा - हावड़ा पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशनों के बीच रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर  23 से 30 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 68009 टाटानगर - चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 68010 चक्रधरपुर - टाटानगर मेमू पैसेंजर 24 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 68017 गोमो - चक्रधरपुर- आद्रा मेमू पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
    • ट्रेन नंबर 68018 चक्रधरपुर- गोमो -आद्रा मेमू पैसेंजर 24 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

     ये ट्रेन शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट कर चलेगी

    ट्रेन नंबर 58011 हावड़ा-आद्रा - चक्रधरपुर पैसेंजर 22 से 29 जनवरी तक हावड़ा से आद्रा स्टेशनों के बीच चलेगी। इसी ट्रेन को रेलवे आद्रा स्टेशन से  58012 चक्रधरपुर -आद्रा -हावड़ा पैसेंजर बना कर आद्रा से हावड़ा स्टेशनों के बीच चलायेगी। रेलवे ने चक्रधरपुर- आद्रा -हावड़ा पैसेंजर का परिचालन 23 से 30 जनवरी तक चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है।

     ये एक्सप्रेस ट्रेन इन स्टेशनों के बीच पैसेंजर बन कर चलेगी

    • ट्रेन नंबर 18030 शालिमार - कुर्ला एक्सप्रेस 23 से 30 जनवरी तक टाटानगर से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच पैसेंजर स्पेशल बन कर छोटे स्टेशनों में रुकते हुए चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 18029 कुर्ला -शालिमार 24 से 31 जनवरी तक चक्रधरपुर से टाटानगर स्टेशनों के बीच पैसेंजर स्पेशल बन कर छोटे स्टेशन में रुकते हुए चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 18403 राउरकेला -बड़बील इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 से 30 जनवरी तक  राउरकेला से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच पैसेंजर स्पेशल बन कर सभी स्टेशनों में रुकते हुए चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 18404 बड़बील -राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 31 जनवरी तक चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच आने वाले सभी स्टेशनों में रुकते हुए चलेगी।