Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- रद्द रहेंंगी तीन जोड़ी ट्रेनें, ये होगी रीशिड्यूल Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 09:46 AM (IST)

    Indian railway अगर आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। कई ट्रेनें रद कर दी गई है तो कई को रीशिड्यूल किया गया है। ये रही पूरी जानकारी।

    Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- रद्द रहेंंगी तीन जोड़ी ट्रेनें, ये होगी रीशिड्यूल Jamshedpur News

    जमशेदपुर, जासं। Indian Railway अगर आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।  आद्रा रेल मंडल के आद्रा-आसनसोल सेक्शन में 11 फरवरी को सुबह 11.25 से 5.25 बजे तक छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ब्लॉक के दौरान मुराडीह और मधुकुंडा के बीच रेलवे क्रासिंग के पास  लिमिटेड हाईट सवबे लगाया जाएगा। वहीं साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक जयचंडी पहाड़ के समीप लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण आसनसोल से आद्रा के बीच चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन को रद कर दिया गया है। इसके अलावा टाटानगर से खुलने वाली टाटा-आसनसोल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है। वहीं इस ट्रेन का परिचालन  आद्रा से आसनसोल के बीच रद किया गया है।

    यह ट्रेनें रहेंगी रद

    • ट्रेन संख्या 68046 आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 68045 आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 63594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 63593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 68067 आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
    • 68066 आसनसोल आद्रा मेमू पैसेंजर  

    यह ट्रेनें होंगी शार्ट टर्मिनेट 

    ट्रेन संख्या 68056 टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक 11 फरवरी को होगा। वहीं इस ट्रेन का परिचालन आद्रा व आसनसोल के बीच रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68060 आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक 11 फरवरी को होगा। जबकि इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल-आद्रा के बीच रद रहेगा। ट्रेन संख्या 68043 खडग़पुर-आसनसोल मेमू पैसेंजर व ट्रेन संख्या 68044 आसनसोल-खडग़पुर मेमू पैसेंजर का परिचालन 11 फरवरी को आद्रा स्टेशन तक होगा। इन दोनों ट्रेन का परिचालन आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशन के बीच रद रहेगा। 

    यह ट्रेनें हुई री शिड्यूल 

    ट्रेन संख्या 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन 11 फरवरी को अपने निर्धारित समय एक बजे की जगह डेढ़ घंटे विलंब से 2.30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 63597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन अपने निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे की जगह 45 मिनट विलंब से 1.10 बजे होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner