Jharkhand News: पत्नी के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद ही पति ने फंदे से लटककर कर ली आत्महत्या
पश्चिम मेदिनीपुर के रामपुरा गांव में एक दिहाड़ी मजदूर सुनील सिंह ने पत्नी की मृत्यु के 31 घंटे बाद श्मशान घाट में आत्महत्या कर ली। पारिवारिक कलह और पत्नी की बीमारी से सुनील परेशान थे। पत्नी की मौत के बाद वे अकेलापन बर्दाश्त नहीं कर पाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

संवाद सूत्र, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की खड़गपुर तहसील अंतर्गत नारायणगढ़ प्रखंड के रामपुरा गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर रामपुरा गांव निवासी 51 वर्षीय सुनील सिंह ने पत्नी अंजली सिंह (47) की मृत्यु के महज 31 घंटे बाद श्मशान घाट में उसी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर लिया, जहां अंजली का अंतिम संस्कार किया गया था।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सुनील व अंजली के 28 वर्षीय एक पुत्र है। बेटा-बहू के साथ सामंजस्य नहीं बैठने के कारण उक्त दंपती पिछले दो-तीन वर्ष से अलग रहकर दिहाड़ी मजदूरी के सहारे अपना गुजर बसर कर रहे थे।
सुनील के भाई गोरा सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से अंजली के लीवर में ज्वाइंडिस की समस्या थी। चिकित्सा के बावजूद कोई लाभ नहीं मिल रहा था। इसके चलते सुनील भी बहुत दुखी रहता था। विगत मंगलवार को अंजली का निधन होने के बाद सुनील मूकदर्शक बन गया।
सुनील की हालत देख आसपास के लोग उस पर नजर बनाए थे, बावजूद इसके विगत दिन दोपहर में मौका पाकर सुनील घर से निकल कर श्मशान घाट पहुंचा और गमछे के सहारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, पत्नी के जाने के बाद सुनील अकेला रह नहीं पा रहा था। मकरामपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रणव बिजली ने कहा कि खबर मिली है। सच में आज के दौर में भी पति-पत्नी के बीच ऐसा प्रेम बहुत कम देखने को मिलता है।
पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: छह माह में 197 माओवादी गिरफ्तार,17 हुए ढेर, आइजी अभियान ने पेश की रिपोर्ट कार्ड
यह भी पढ़ें- Hazaribagh Accident News: हाईवा में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक व उप चालक दोनों भाई की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।