पेट्रोल सब्सिडी के लिए पंप मालिक करें जागरूक
घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ सत्यवीर रजक ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पेट्रोल पंप संचालकों के साथ राज्य सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना के संबंध में बैठक की है।

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ सत्यवीर रजक ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पेट्रोल पंप संचालकों के साथ राज्य सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना के संबंध में बैठक की है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को राज्य सरकार के पेट्रोल सब्सिडी योजना के संबंध में अवगत कराया। इस योजना अंतर्गत एनएफएसए/जेएसएफएसएस
कार्डधारियों को पेट्रोल खरीद में सब्सिडी दिया जाना है। सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को उनके क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया है। प्रचार-प्रसार हेतु बैनर संबंधित प्रखंड कार्यालय के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्राप्त कर लेंगे।
एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि लाभुकों को इस योजना के तहत पेट्रोल पंप से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी। बल्कि लाभुकों के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। राशन कार्ड लेकर पेट्रोल पंप पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना के तहत झारखंड सरकार के द्वारा सीएम-स्पोर्ट एप जारी किया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। सभी संचालकों को कहा गया है कि इस संबंध में लाभुकों तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के संबंध में पोस्टर एवं बैनर अपने-अपने पेट्रोल पम्प में लगा कर अवगत कराएंगे। किसी प्रकार से लाभुकों में भ्रम न हो यह भी सुनिश्चित करेंगे। विद्यादायिनी पूजा अवार्ड आज
संस, घाटशिला : झारखंड उदय व क्रिएशंस के संयुक्त तत्वाधान में 16 फरवरी की शाम 5.30 बजे से गोरखा समिति के कार्यालय मउभण्डार में लगातार दसवें वर्ष विद्यादायिनी पूजा अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनुमंडल के सर्वश्रेष्ठ 12 सरस्वती पूजा कमेटियों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी रवि प्रकाश सिंह ने देते हुए बताया कि 10 वर्ष होने के कारण इस वर्ष से विद्यादायिनी पूजा अवार्ड को अनुमंडल स्तरीय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।