Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Booking Latest News : सिर्फ एक MISSED CALL पर आपके घर पहुंच जाएगा एलपीजी सिलेंडर

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 11:02 AM (IST)

    LPG Booking Latest News वह भी एक जमाना था जब एलपीजी सिलेंडर का लाइन लगाने के सुबह-सुबह गैस एजेंसी के दरवाजे पर खड़ा हो जाना पड़ता था। अब तो आप ऐसे एक मिस्ड कॉल पर घर पर ही गैस मंगा सकते हैं...

    Hero Image
    LPG Booking Latest News : सिर्फ एक MISSED CALL पर आपके घर पहुंच जाएगा एलपीजी सिलेंडर

    जमशेदपुर : अब गैस सिलेंडर लाने का झंझट खत्म हो गया है। MISSED CALL करते ही आपके घर LPG सिलेंडर पहुंच जाएगा। यह अच्छी खबर है। पहले आय दिनों गैस के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब वह परेशानी दूर हो चली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना चुटकियों का खेल है। अब गैस सिलेंडर के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना होगा। इसके कुछ ही दिन के बाद आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा।

    दरअसल, इंडियन ऑयल (IOC) की ओर से देशभर में यह सुविधा दी जा रही है। मिस्ड कॉल करके आप एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। मिस्ड कॉल के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा आईओसी ने इसी साल फरवरी में शुरू की थी। पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा।

    ये नंबर पर करना होगा मिस्ड कॉल

    इसका लाभ उठाने के लिए आपको एक नंबर याद रखना होगा। जब भी गैस खत्म हो जाए तो उस नबंर पर मिस्ड कॉल कर दीजिए। उसके कुछ ही दिन के बाद आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा। आईओसी ने मिस्ड कॉल के लिए 8454955555 नबंर जारी किया है। इस पर मिस्ड कॉल करते ही आपका नंबर दर्ज कर लिया जाएगा और उसके कुछ ही दिन के बाद आपके घर सिलेंडर पहुंच जाएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

    दूसरे तरीकों से भी बुक कर सकते हैं एलपीजी

    गैस सिलेंडर को दूसरे तरीकों से भी बुक कराया जा सकता है। IOC, HPCL और BPCL के ग्राहकों SMS और Whatsapp के जरिए भी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप इंडियन के ग्राहक हैं तो एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7718955555 पर कॉल करके कर सकते हैं।

    एचपी के ग्राहक ऐसे करें एलपीजी की बुकिंग

    एचपी के ग्राहक 9222201122 पर Whatsapp मैसेज भेजकर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से book टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजना होगा।

    भारत गैस के ग्राहक की बुकिंग प्रक्रिया

    भारत गैस के ग्राहक को एक या फिर book लिखकर रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेजना होगा। इसके बाद की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेंगी और आपके वाट्सएप नंबर पर अलर्ट आएगा।