Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Jihad ALERT : लव जिहाद को लेकर बिफड़ी यह महिला महंत, देशव्यापी कानून बनाने की कर रही मांग

    Love Jihad ALERT देश में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। लव जिहाद के नाम पर कई युवतियों के साथ अत्याचार भी हुआ है। अब इस महिला महंत ने सरकार से जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग कर दी है..

    By Jitendra SinghEdited By: Updated: Sat, 11 Dec 2021 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    Love Jihad ALERT : लव जिहाद को लेकर बिफड़ी यह महिला महंत

    जमशेदपुर, जासं। लव जिहाद पर हिंदू जनजागृति समिति ने आनलाइन संवाद किया। इसमें गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर की महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती ने कहा कि वर्षों से हिंदू युवती और महिलाआें के विरोध में जिहाद चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू युवतियों को फुसलाकर, फंसाकर ‘लव जिहाद’ के जाल में उलझाया जाता है। उनसे विवाह कर बाद में उनका शोषण किया जाता है। अब इसकी सीमा पार हो गई है। ‘लव जिहाद’ के अंतर्गत निकिता तोमर, तनिष्का शर्मा समेत कई युवतियों की हत्या हो चुकी है। इन घटनाआें से जिहादियों के मनोबल में वृद्धि हुई है। हिंदू युवतियों और महिलाआें के बारे में ‘लव जिहाद’ एक राज्य की समस्या न हो कर राष्ट्रीय समस्या है। इसलिए पूरे देश में ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून बनाया जाए।

    विवाह और निकाह का अंतर

    महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती ने आगे कहा कि, ‘विवाह’ और ‘निकाह’ में क्या अंतर है, यह हिंदू अभिभावकों ने अपने बच्चों को सिखाया ही नहीं। जो हिंदू युवक मुसलमान युवतियों से विवाह करते है, उनकी हत्या की जाती है, ऐसी अनेक घटनाएं सामने आई हैं। हिंदुआें को अब बचाव की भूमिका छोडकर अपनी युवतियों की रक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए।

    बेटियों को सिखाएं धर्म व संस्कार

    सनातन संस्था की प्रवक्ता कृतिका खत्री ने कहा कि विवाह के उपरांत हिंदू स्त्रियों को ‘अर्धांगिनी’ का पद देते हैं। लव जिहाद एक षड्यंत्र है, जिससे हिंदू युवतियों को बचाने की आवश्यकता है। इस विषय में समाज में जागृति करनी चाहिए। अपनी बेटियों को धर्मशिक्षा देकर उनका उचित संस्कार करना चाहिए।

    साधना के कारण हम लुप्त संतुलन पुन: प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमने हिंदू धर्म के विषय में हिंदू युवतियों को नहीं सिखाया, तो धर्माभिमान हीन हिंदू युवतियों को कोई भी बहलाकर भगाकर ले जाएगा। इस्लाम’ क्या है ? उसमें महिलाआें के साथ किस प्रकार का वर्तन किया जाता है ? यह भी हमारी युवतियों को बताने की आवश्यकता है।

    लव जिहाद भारत की जनगणना का संतुलन बिगाड़ रहा है !

    हिंदू युवतियों को फंसाने का ‘लव जिहाद’ सामूहिक षड्यंत्र है। हिंदू युवक होने का ढोंग कर मुसलमान युवक हिंदू युवतियों को नियोजित षड्यंत्र में फंसा रहे हैं। हिंदू युवतियों को मुसलमान युवक से शरीयत कानून के अनुसार ‘निकाह’ करना पड़ता है।

    इस ‘निकाह’ के उपरांत भी उस महिला को संपत्ति अथवा अन्य अधिकार नहीं मिलते, यह ध्यान रखना चाहिए। हिंदू युवतियों से ‘निकाह’ कर उनका शोषण कर उनकी हत्या की जाती है, उनसे अनैतिक कार्य कराई जाती है, ऐसी अनेक घटनाएं सामने आई है। ‘लव जिहाद’ भारत की जनगणना का संतुलन बिगाड़ रहा है। ऐसा ‘द लीगल हिंदू’ के सहसंस्थापक और राष्ट्रीय समन्वयक समीर चाकू ने कहा