Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live Train Status : 15 ट्रेनें चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो चार घंटे लेट

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:41 AM (IST)

    Live Train Status नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 22824 राजधानी एक्सप्रेस भी 11 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 40 मिनट के बजाए 10 बजकर 51 मिनट पर टाटानगर आएगी...

    Hero Image
    Live Train Status : 15 ट्रेनें चल रही है विलंब से, ये ट्रेन तो चार घंटे लेट

    जमशेदपुर : नागपुर डिवीजन, बिलासपुर डिवीजन सहित देश के विभिन्न मंडलों में रेलवे थर्ड व फ्रोथ लाइन में प्री इंटरलाकिंग व इंटरलाकिंग का काम कर रही है। ऐसे में हावड़ा-मुंबई रूट में लंबी दूरी वाली अधिकतर ट्रेन चार से छह घंटे विलंब से चल रही है। वहीं, ट्रेन देर से आने के कारण छोटी दूरी वाली ट्रेन भी प्रभावित हो रही है। इसके कारण शुक्रवार को रिकार्ड 15 ट्रेन अपने तय समय से विलंब से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा बरकाना चल रही विलंब से

    विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन बरकाकाना से चलकर टाटानगर को आने वाली 08152 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल अपने तय समय से 21 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 41 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी अपने तय समय से 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 38 मिनट पर टाटानगर आएगी।

    राजधानी एक्सप्रेस भी देर

    इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 22824 राजधानी एक्सप्रेस भी 11 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 40 मिनट के बजाए 10 बजकर 51 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि बिलासपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18114 टाटानगर एक्सप्रेस भी पांच घंटे 55 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह पांच बजकर पांच मिनट के बजाए 11 बजे टाटानगर आने की संभावना है। इसके अलावा बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर स्पेशल भी एक घंटे एक मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजकर 11 मिनट पर टाटानगर आएगी। वहीं, धनबाद से चलकर टाटानगर को आने वाली 13301 स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 15 मिनट के बजाए 11 बजकर 33 मिनट पर टाटानगर आएगी।

    इस्पात एक्सप्रेस एक घंटे लेट

    जबकि हावड़ा से चलकर कंटाबाजी को जाने वाली 22861 इस्पात एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे 19 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 18 मिनट के बजाए 11 बजकर 37 मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस भी अपने तय समय से तीन घंटे 51 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 15 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर छह मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि मुंबई लोकमान्य तिलक से चलकर शालीमार को जाने वाली 18029 शालीमार एक्सप्रेस भी छह घंटे 16 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 26 मिनट की देरी से चल रही है। वहीं, टाटानगर से चलकर इतवारी को जाने वाली 18109 इतवारी एक्सप्रेस रैक देर से आने के कारण तीन घंटे 20 मिनट की देरी से सुबह नौ बजकर 10 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी।

    इसके अलावा आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 13512 टाटानगर एक्सप्रेस भी 24 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए 12 बजकर 49 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि जम्मू तवी से चलकर टाटानगर को आने वाली 22862 टाटानगर एक्सप्रेस चार घंटे आठ मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 50 मिनट के बजाए दोपहर एक बजकर 58 मिनट पर टाटानगर आने की संभावना है।

    , आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 टाटा मेमू भी 33 मिनट की देरी से दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बजाए दो बजकर तीन मिनट पर टाटानगर आएगी। इसके अलावा अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12833 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी छह घंटे तीन मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए दोपहर तीन बजकर 23 मिनट पर टाटानगर आने की सूचना है।

    जबकि जबलपुर से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 20827 हमसफर एक्सप्रेस को एनआइ वर्क के कारण रद कर दिया गया है। इसके अलावा दुर्ग से चलकर भाया राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस भी एक घंटे दो मिनट की देरी से शाम छह बजकर 15 मिनट के बजाए सात बजकर 17 मिनट पर टाटानगर आएगी।

    योग नगरी ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी छह घंटे दो मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए रात 12 बजकर 12 मिनट पर टाटानगर आने की संभावना है। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 दुरंतो एक्सप्रेस को भी एनआइ वर्क के कारण रद किया गया है।