Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leena Nair : लीना नायर ही नहीं, दुनिया कोकई नामी-गिरामी सीईओ दे चुका है एक्सएलआरआई

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 08:15 PM (IST)

    Lina Nair गूगल के सुंदर पिचई हो या माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला भारतीयों ने विश्व फलक पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अब महिलाएं भी पीछे नहीं है। पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नुई के बाद लीना नायर ने यह कारनामा कर दिखाया है। लीना एक्सएलआरई से पढ़ी हैं...

    Hero Image
    Leena Nair : फ्रांस की कंपनी की नई ग्लोबल सीईओ बनी एक्सएलआरआई की पूर्व छात्रा

    जमशेदपुर, जासं। लौहनगरी जमशेदपुर के युवा देश-दुनिया में परचम फहरा रहे हैं। इन्हीं में एक नया नाम जुड़ गया है लीना नायर का, जो फ्रांस की कंपनी Chanel में ग्लोबल सीईओ (चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर) बनी हैं।

    इससे पहले लीना नायर ब्रिटिश कंज्यूमर गुड्स कंपनी यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई, यूनिलीवर की अब तक की सबसे कम उम्र की सीएचआरओ (चीफ ह्यूमन रिसोर्स आफिसर) बनी थीं। तब वह लंदन में रहती थीं। अब लीना नायर फ्रेंच लक्ज़री मैसन, चैनल की वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जाता है पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नुई से काफी प्रभावित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की पूर्व छात्रा

    कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में जन्मीं व पली-बढ़ी लीना ने जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से 1992 बैच में प्रबंधन की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वे यूनिलीवर में 1992 में प्रबंधन प्रशिक्षु (मैनेजमेंट ट्रेनी) के रूप में योगदान दिया। लीना वहां से 30 वर्षों का अनुभव लेकर फ्रेंच कंपनी की सीईओ बनी हैं।

    इस कंपनी में उनकी नियुक्ति को फैशन उद्योग में एक बाहरी व्यक्ति के दृष्टिकोण को लाने का एक प्रयास कहा जाता है। फॉर्च्यून इंडिया की सबसे शक्तिशाली महिला-2021 में शुमार लीना ही नहीं, एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पूर्व छात्रों को बड़ी कंपनियों में नेतृत्व संस्कृति के लिए लोगों पर केंद्रित दृष्टिकोण के लिए सराहा जाता है।

    कंपनी के मालिक ने भी सराहा

    फ्रेंच चैनल के मालिक एलेन वर्थाइमर, जो अपने भाई जेरार्ड के साथ ब्रांड के सह-मालिक हैं, वैश्विक कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने 2016 में अमेरिकी फैशन कार्यकारी मौरीन चिकेट के जाने के बाद से सीईओ के रूप में कार्य किया है। अपने ट्वीड सूट, पफ्ड हैंडबैग और फ्रैगरेंस के लिए विख्यात चैनल ने कहा कि लीना नायर जनवरी में समूह में शामिल हो जाएंगी। उनकी नियुक्ति निजी कंपनी के रूप में दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करेगी।

    एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र

    • बी. मुथुरामन : 1966 बैच : पूर्व प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील
    • कृष्ण कुमार नटराजन : 1981 : चेयरमैन व सह संस्थापक, माइंडट्री
    • संदीप बख्शी : 1983 : सीईओ एंड एमडी, आइसीआइसीआइ बैंक
    • विनीत नायर : 1985 : पूर्वी सीईओ, एचसीएल टेक्नोलाजिस
    • राकेश कपूर : 1987 : सीईओ, रेकिट बेंकिजर
    • संदीप सेन : 1989 : ग्लोबल सीईओ एंड ईडी, एजिस लिमिटेड