Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का केंद्र बनेगा एलबीएसएम कॉलेज : कुलपति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 11:01 AM (IST)

    एलबीएसएम कॉलेज आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का केंद्र बनेगा। इसके लिए कॉलेज ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है। कॉलेज को वर्तमान में ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का केंद्र बनेगा एलबीएसएम कॉलेज : कुलपति

    जासं, जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का केंद्र बनेगा। इसके लिए कॉलेज ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है। कॉलेज को वर्तमान में अनुभवी प्रशासनिक प्राचार्य मिला है, इसका लाभ सभी को लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें शनिवार को एलबीएसएम कॉलेज की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने कही। स्वर्ण जयंती पर मूल कार्यक्रम नवनिर्मित बहुद्देशीय परीक्षा भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों को संबोधित करते कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने सबसे पहले महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, शहीद गणेश हांसदा एवं कालेज के संस्थापक सह पूर्व विधायक सनातन मांझी को याद किया एवं शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही महाविद्यालय को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

    इसके पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ. पीके पाणि ने महाविद्यालय के छात्रों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं प्राचार्य द्वारा उठाये जा रहे कदमों की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय वेबिनार श्रृंखला, प्रतियोगिता केंद्र आदि का उल्लेख किया।

    इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संतोष कुमार की भूगोल की चार किताबों का लोकार्पण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कविता एवं निबंध प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान संताली, नागपुरी, हो तथा देशभक्ति प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

    अध्यक्षता एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डा. एके झा ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत शॉल, पौधा तथा स्मृति चिह्न देकर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विनय कुमार गुप्ता, डा. संचिता भुई सेन, डॉ मौसमी पॉल, डॉ. सुधीर कुमार, डा. अजेय वर्मा ने किया।

    इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी, सीसीडीसी डा. मनोज महापात्र, कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल सेल के समन्वयक डा. संजीव आनंद, कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा समन्वयक डा. आरके चौधरी, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिसिपल डा. अमर सिंह, ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिसिपल डा. मुकुल खंडेलवार, घाटशिला कॉलेज के प्रिसिपल डा. पीके गुप्ता, एलुमिनाई अधिवक्ता दिलबहादुर, झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष अरुण मुर्मू, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संजीव मुर्मू, मांझी बाबा सालखु मांझी, मोनिका हेंब्रम, निर्मल किस्कु, गोपाल हांसदा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।