Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन होगा कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह, स्थान व रुपरेखा तय करेंगे कुलपति

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 12:19 PM (IST)

    बैठक में कुलपति ने कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी है कि दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति दोपहर 12 बजे के बाद आएंगे। इस कारण कार्यक्रम की रुपरेखा उस आधार पर तय करनी होगी। 9500 से अधिकआवेदनों को देखते हुए दीक्षा समारोह दो दिन का होगा।

    Hero Image
    राज्यपाल के आने का भी समय बदला, विश्वविद्यालय में तैयारियों की हुई समीक्षा!

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोल्हान विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षा समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के चाईबासा स्थित मुख्यालय में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कुलपति ने कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी है कि दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति दोपहर 12 बजे के बाद आएंगे। इस कारण कार्यक्रम की रुपरेखा उस आधार पर तय करनी होगी। 9500 से अधिक छात्रों के आवेदनों को देखते हुए अब दीक्षा समारोह दो दिन का होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले यह एक दिन आठ अप्रैल को निर्धारित थी। अब नौ अप्रैल को भी प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को बुलाया जाएगा। साथ ही सदस्यों को जानकारी दी गई जल्द ही कार्यक्रम की रुपरेखा बनाकर रजिस्ट्रार इसे अधिसूचित करेंगे। कार्यक्रम कहां एवं कैसे होगा इसका निर्धारण स्वयं कुलपति करेंगे। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने 22 मार्च को तिथि तय, स्थान तय नहीं, कहां बैठेंगे 9500 विद्यार्थी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद विश्वविद्यालय हरकत में आया। बुधवार को इसे लेकर बैठक भी आयोजित की गई। अब समारोह दो दिन करने का निर्णय लिया गया। इसकी भी जानकारी दैनिक जागरण ने 22 मार्च को दे दी थी। साथ ही बुधवार को आयोजित बैठक में दीक्षा समारोह की विभिन्न कमेटियों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा कमेटी के सदस्यों को अपने कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

    ड्रेस कोड़ में कोई बदलाव नहीं

    दीक्षा समारोह के दौरान पहनी जाएगी यह पगड़ी

    कोल्हान विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षा समारोह के ड्रेस कोड में कोई बदलाव नहीं हुआ। चौथे दीक्षा समारोह के दौरान ड्रेस कोड़ लागू रहेगा। छात्रों के लिए कुर्ता पैजामा/धोती, गुलाबी रंग की टोपी और झारखंडी उत्तरीय तथा छात्राओं के लिए सफेद शलवार कमीज/साड़ी, गुलाबी रंग की टोपी और झारखंडी उत्तरीय निर्धारित किया गया है। इस ड्रेस कोड की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई।

    ड्रेस कहां से मिलेगा, स्पष्ट नहीं

    दीक्षा समारोह के दौरान उपयोग में लाया जानेवाला उत्‍तरीय

    कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से ड्रेस कोड की अधिसूचना तो बुधवार को जारी कर दी गई, लेकिन यह ड्रेस कहां से मिलेगा यह स्पष्ट नहीं है। क्या ड्रेस विश्वविद्यालय देगा या छात्रों को खुद खरीदना पड़ेगा यह स्पष्ट नहीं है। कई छात्रों ने इस संबंध में दैनिक जागरण से फोन कर पूछा कि ड्रेस कहां से मिलेगा।