Kolhan University UG, PG Form: कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा का फॉर्म भरने की तारीख घोषित, यहां मिलेगी परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी
Kolhan University UG PG Form जारी अधिसूचना के अनुसार यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-24 का परीक्षा फार्म भरने का कार्य 21 मई से प्रारंभ हो रहा है। बिना फाइन के कार्य कार्य 04 जून तक चलेगा। दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ यह कार्य 09 जून तक चलेगा।

जमशेदपुर, जासं। लगातार सत्र नियमित करने के दबाव के बीच कोल्हान विश्वविद्यालय ने भी छात्रों और छात्र संगठनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में विभाग द्वारा स्पष्ट बताया गया कि निर्धारित तिथि के बाद विभाग किसी के दबाव में तिथि को विस्तारित नहीं करेगा। ऐसा पहली बार अधिसूचना में लिखा गया है। मालूम हो कि छात्र संघों द्वारा किसी भी परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद तिथि के विस्तार की मांग की जाती है। इसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति के हस्तक्षेप से इस कार्य को विस्तारित किया जाता है, लेकिन इस ऐसा नहीं होगा।
21 मई से 4 जून तक भर सकते हैं परीक्षा का फॉर्म
जारी अधिसूचना के अनुसार यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-24 का परीक्षा फार्म भरने का कार्य 21 मई से प्रारंभ हो रहा है। बिना फाइन के कार्य कार्य 04 जून तक चलेगा। दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ यह कार्य 09 जून तक चलेगा। पीजी सत्र 2021-23 के प्रथम सेमेस्टर बैकलाग सहित का परीक्षा फार्म 19 मई से प्रारंभ भरने का कार्य 19 मई से प्रारंभ होगा। यह कार्य 31 मई तक चलेगा। दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ यह कार्य 7 जून तक होगा। परीक्षा फार्म को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.kuuniv.in जाकर आनलाइन भरना होगा। विस्तृत जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसी साल से लागू होगी कोल्हान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति
कोल्हान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति इसी वर्ष यानि नए शैक्षणिक सत्र 2022-25 के लिए लागू हो जाएगी। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारी की समीक्षा के लिए एक हाई पावर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक यूनिवर्सिटी के कांफ्रेंस हाल में बुलाई गई है। यह बैठक 14 मई को आहूत छोड़ गई है। इस बैठक में नई शिक्षा नीति के लागू करने के तरीके और उसके अनुसार पाठ्यसामग्रियों पर भी चर्चा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।