Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolhan University: केयू के बीएड शिक्षकों ने की एक समान वेतन व फीस की मांग

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 05:45 PM (IST)

    Kolhan University B Ed teachers. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों के बीएड विभाग में कार्यरत शिक्षकों ने एक बार फिर से एक समान वेतन तथा फीस लागू करने की मांग को लेकर विवि के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा को सोमवार को मांग पत्र सौंपा।

    Hero Image
    शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति से मिला।

    जमशेदपुर, जासं।  कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों के बीएड विभाग में कार्यरत शिक्षकों ने एक बार फिर से एक समान वेतन तथा फीस लागू करने की मांग को लेकर विवि के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा को सोमवार को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति से मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांग पत्र में मुख्य रूप से मानदेय में बढ़ोत्तरी, सेवा नियमतीकरण का मुद्दा प्रमुख है। शिक्षकों का कहना था कि अभी वर्त्तमान में कोल्हान में शिक्षकों का वेतन सबसे कम है जबकि यहां फीस 1 लाख 20 हजार है, वहीं विनोबा भावे तथा विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में फीस 90 हजार होने के बावजूद मानदेय केयू से लगभग 11 हजार अधिक है।

    प्रतिनिधिमंडल में  ये थे शामिल

    प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से संघ के अध्यक्ष डा. राजू ओझा तथा विभिन्न बीएड कालेजों के शिक्षक डा. पूनम ठाकुर, फ्लोरेंस बेक, मुन्ना मुखी, डा. राजीव लोचन नामता, डा. बी.बी नायक, कविता सिंह, सुजाता किस्पपोट्टा, डा. पुष्पा कुमारी सहित लगभग एक दर्जन शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कुलपति को मांग पत्र सौंपो जाने के बाद संघ के प्रतिनिधियों ने विवि के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी एवं वोकेशनल सेल के कोर्डिनेटर से मिलें। पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस पर सकारात्मक कार्य होगा।