Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांड्रा में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    गम्हरिया के कांद्रा बाजार में बिपिन कुमार गुप्ता के कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। दुकानदारों ने तेज आवाज सुनी और धुंआ देखकर पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया लिया है।

    Hero Image
    कपड़े की दुकान में लगी आग। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, गम्हरिया। कांड्रा बाजार में मुख्य मार्ग के किनारे अशोक गुप्ता की बिल्डिंग में स्थित बिपिन कुमार गुप्ता के कपड़े की दुकान में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई।

    इस आगलगी में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार की सुबह हुई इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांड्रा हाट बाजार के दुकानदारों ने दुकान की तरफ से अचानक जोरदार आवाज सुनी।

    उसके बाद दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांड्रा थाना और आधुनिक पावर कंपनी को दी। इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी विल्डिंग धुएं से भर गई। इसमे बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग भी फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से बगल की बिल्डिंग की छत के रास्ते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    आगलगी की सूचना मिलते ही आधुनिक कंपनी का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद उक्त आग पर काबू पाया जा सका। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    इस आगलगी में दुकान समेत अंदर रखे लाखों रुपये के कपड़े व अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया।