Jharkhand Weather Today: झारखंड के 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने की भी चेतावनी
Jharkhand Weather झारखंड में तेज गर्मी के बीच अब तेज बारिश ने परेशान करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जमशेदपुर में दोपहर तक धूप खिली लेकिन शाम होते ही तेज हवा गर्जन और ओलावृष्टि शुरू हो गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 19 से 22 मार्च तक तेज बारिश ओले और बिजली गिरने की संभावना है।
जागरण टीम, जमशेदपुर/ रांची/ चतरा। Jharkhand Weather News Hindi: झारखंड के कई शहरों के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को दोपहर तक धूप खिले रहा। इसके बाद आसमान में बादल छाने लगे और शाम होते-होते पूरा मौसम ही बदल गया। तेज हवा, गर्जन और ओलावृष्टि शुरू हो गई।
इससे जो जहां था वहीं ठहर गया। हालांकि, कुछ ही देर के बाद मौसम सामान्य हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को भी आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। वहीं, राजधानी रांची में भी आकाश में बादल छाए रहेंगे। बारिश की फिलहाल संभावना नहीं है।
19 से 22 मार्च तक तेज बारिश, ओले और बिजली गिरने की संभावना
वहीं, 19 से 22 मार्च तक शहर में तेज हवा के साथ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। 20 मार्च को दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) में तेज वर्षा होने की संभावना बनी हुई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। चूंकि, 19 से 22 मार्च तक वज्रपात होने की संभावना भी है। इस दौरान तापमान में भी चार से पांच डिग्री का गिरावट देखने को मिलेगा।
राज्य में सबसे गर्म रहा कोल्हान
चतरा का मौसम का हाल
चतरा में कुछ जगहों पर सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे से आठ बजे तक तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिला है। जबकि महुआ फसल एवं काटे गए गेहूं फसल को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर विभिन्न गली मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे ग्रामीणों को आवागमन परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के माने तो 20,21 व 22 को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।