Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: चिलचिलाती गर्मी के बीच झमाझम बारिश से गिरा तापमान, मई के महीने में मौसम हुआ मेहरबान

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:53 AM (IST)

    जमशेदपुर और रांची सहित कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद रविवार रात आंधी और बारिश ने लोगों को राहत दी। दिन का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बारिश और गरज के साथ आंधी की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इस बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है।

    Hero Image
    आंधी संग बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर/ रांची। Jharkhand Weather: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी रांची सहित लौहनगरी में सूर्यदेव की प्रचंडता ने धरती को तपाया, तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर की तपिश और शाम की उमस ने जनजीवन को कष्टप्रद बनाया, लेकिन रात नौ बजे मेघों की कृपा से आंधी संग आधे घंटे की बारिश ने लोगों को राहत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान

    मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिसमें बारिश, गरज या धूल भरी आंधी की संभावना है। तापमान 28 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मंगलवार और बुधवार को मुख्यतः साफ आसमान की उम्मीद है, लेकिन 15 मई से फिर बारिश और गरज के साथ मौसम बदल सकता है।

    16 और 17 मई को तेज बारिश की संभावना

    16 और 17 मई को बारिश और गरज-चमक की संभावना प्रबल है, जिससे तापमान 25 से 39 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। रविवार को भीषण गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, रात में हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

    40 डिग्री के पार पहुंचा पारा

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 52 प्रतिशत थी, जो शाम 5:30 बजे 33 प्रतिशत तक गिर गई, जिससे उमस ने लोगों को और परेशान किया।

    दिनभर आसमान में आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। रात 9 बजे अचानक बदले मौसम ने सबको चौंकाया। तेज हवा और आंधी के साथ मेघ गरजे और आधे घंटे तक रिमझिम बारिश ने धरती को भिगोया। सड़कों पर पानी भर गया और कई इलाकों में हल्की जलभराव की स्थिति बनी।

    जुगसलाई निवासी रमेश सिंह ने कहा, यह बारिश संजीवनी की तरह आई। दिनभर की तपिश के बाद रात को ठंडक ने सुकून दिया। वहीं, बच्चों ने बारिश में भीगकर आनंद लिया और कई परिवारों ने छतों पर इस राहत भरे मौसम का लुत्फ उठाया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: गर्मी का प्रचंड प्रहार, आसमान से बरस रही आग; इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

    Delhi Weather: राहत के दिन बीते, आज से करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना; 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा