Jharkhand: जुमे की नमाज के बाद लगे इजरायल मुर्दाबाद के नारे, धर्मगुरु बोले- पूरी दुनिया देख रही Israel का जुल्म
जनसभा को संबोधित करते हुए मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने कहा कि इजरायल का यह जुल्म आज पूरी दुनिया देख रही है। तंजीम अहले सुन्नत ओ जमात के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहा कि जिस तरह इजरायल फलस्तीन पर जुल्म कर रहा है उसका पूरी दुनिया के लोग विरोध कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के आजादनगर स्थित ईदगाह मैदान में जुमे की नमाज के बाद इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगे। तंजीम अहले सुन्नत ओ जमात के बैनर तले हुई विरोध जन सभा में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि इजरायल पर हमास ने हमला किया है, तो वह हमास से लड़े।
मासूम बच्चों खून क्यों बहा रहा है?
फलस्तीन के मासूम बच्चों सहित बेगुनाह लोगों का खून क्यों बहा रहा है। हम हिंदुस्तानी मुस्लिम सहित देश के लोग भी इजरायल के इस सितम का विरोध करते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने कहा कि इजरायल का यह जुल्म आज पूरी दुनिया देख रही है।
तंजीम अहले सुन्नत ओ जमात के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहा कि जिस तरह इजरायल फलस्तीन पर जुल्म कर रहा है, उसका पूरी दुनिया के लोग विरोध कर रहे हैं। हम सब अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह इजरायल को तबाह ओ बर्बाद कर दें।
यह भी पढ़ेंः 'मैं पीएम के बयान की सराहना करता हूं' फलस्तीन पर मोदी की तारीफ कर शरद पवार ने बीजेपी नेताओं को सुनाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।