Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: चांडिल में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन की मौत, एक घायल

    By Fani Bhushan TuduEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:48 AM (IST)

    चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर मंगलवार को जरियाडीह के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन की मौत

    चांडिल, संवाद सूत्र। झारखंड के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर मंगलवार को जरियाडीह के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तनकोचा निवासी बिलोम हांसदा का टीएमएच में इलाज चल रहा है।

    मृतकों की पहचान

    मृतकों की पहचान चांडिल के पाटा निवासी शिबू राम मार्डी (27), बातकोमकोचा निवासी बबलू सोरेन (26) व रांगामाटिया निवासी सागुन टुडू उर्फ सुकराम टुडू (15) के रूप में हुई। कार सवार सभी लोग चांडिल के कांदरबेड़ा में शादी समारोह में गए थे।

    कार सवार नशे में थे धुत 

    बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग नशे में धुत थे। मृतक शिबू राम मार्डी के भाई लखीराम के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

    शादी समारोह में शामिल होकर लौटने के दौरान हुई घटना लखीराम ने पुलिस को बताया कि सभी लोग उनकी कार से सोमाय सोरेन की शादी में शामिल होने के लिए कांदरबेड़ा गए थे। वापसी के दौरान जारियाडीह के समीप सोमवार की देर रात लगभग 2:30 बजे अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मार दी।

    स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शिबूराम और सागुन टुडू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलू सोरेन की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में चांडिल ब्लॉक में खाद्य आपूर्ति विभाग के डाटा आपरेटर मनोज हांसदा के भाई विलोम हांसदा को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    उन्होंने बताया कि शिबूराम पाटा टोल प्लाजा में काम करता था, जबकि बबलू आंध्र प्रदेश में हेल्पर का काम करता था। सागुन टुडू आठवीं कक्षा का छात्र था।