Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhad Crime: पुरुलिया में साइबर ठगी का शिकार हुआ पुलिस जवान, 2.24 लाख रुपये की लगी चपत

    By Jitendra SinghEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 04 May 2023 01:45 AM (IST)

    पुरुलिया जिले में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन साइबर ठग ने पुलिस जवान को ही निशाना बनाकर मोटी रकम हड़प ली। उन्होंने इस मामले को लेकर पुरुलिया साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    पुरुलिया में साइबर ठगी का शिकार हुआ पुलिस जवान

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया। झारखंड के पुरुलिया जिले में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन साइबर ठग ने पुलिस जवान को ही निशाना बनाकर मोटी रकम हड़प ली।

    जानकारी के अनुसार, भुक्तभोगी पुलिस जवान कोटशिला थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वे वर्तमान में पुरुलिया नगर स्थित वेलगुमा पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर पुरुलिया साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

    कैसे ठग ने बनाया शिकार

    शिकायत के तहत उन्होंने कहा है कि दो अप्रैल को इंटरनेट मीडिया पर एक नामी पेंट कंपनी के डीलरशिप के लिए विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के नाम डीलरशिप के लिए आवेदन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी

    संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि के कहने पर उन्होंने रजिस्ट्रेशन फीस व सिक्योरिटी डिपाजिट के नाम पर दो बैंक खातों में कुल दो लाख 24 हजार रुपए जमा कराए थे। इसके बाद अतिरिक्त पैसे की मांग की गई तो उन्हें शक हुआ।

    बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि संबंधित दोनों बैंक खाते पेंट कंपनी का नहीं है। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    एसपी चिन्मय मित्तल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner