Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: टाटा-हटिया एक्सप्रेस 6 दिन रहेगी रद्द, 3 और 6 जुलाई को होगा रूट में बदलाव; सामने आई ये वजह

    Jharkhand News टाटा हटिया एक्सप्रेस टाटानगर जंक्शन से हटिया तक चलती है। यह मेल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 223 किमी की दूरी तय करती है। लेकिन इस ट्रेन को फिलहाल 6 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे की घोषणा से इस यात्री को असुविधा हो सकती है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत हटिया एक्सप्रेस 29 जून एक 11 13 15 व 18 जुलाई को रद्द रहेगी।

    By Nirmal Prasad Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 29 Jun 2024 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    टाटा-हटिया एक्सप्रेस 6 दिन रहेगी रद्द (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand Cancelled Train: रांची डिवीजन में विकास का काम होना है। ऐसे में 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस छह दिनों तक रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत हटिया एक्सप्रेस 29 जून, एक, 11, 13, 15 व 18 जुलाई को रद्द रहेगी। जबकि तीन व छह जुलाई को यह ट्रेन चांडिल से गुंडा बिहार से मुरी होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्यपुर में आज चार घंटे का पावर ब्लाक, चार ट्रेन रद्द

    चक्रधरपुर मंडल के टाटा-आदित्यपुर सेक्शन में शनिवार को साढ़े चार घंटे का पावर ब्लाक लिया गया है। ऐसे में 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस सहित तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया है जबकि दो ट्रेन शार्ट टर्मिनेट रहेगी।दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी आदेश के तहत आदित्यपुर रेलवे ब्रिज का गार्डर बदला जाएगा।

    ऐसे में अप लाइन में सुबह साढ़े 10 से दोपहर तीन बजे तक जबकि डाउन लाइन में एक घंटे, सुबह साढ़े 11 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। आदेश के तहत टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस के अलावा 08697-08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया पैसेंजर, 08151-08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर और 08133-08134 टाटा-गुवा-टाटा पैसेंजर रद रहेगी।

    टाटा नहीं आएगी धनबाद एक्सप्रेस (Tata Dhanbad Express)

    पावर ब्लाक के कारण 13301-13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को आद्रा स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट किया गया है। ऐसे में यह ट्रेन आद्रा से धनबाद के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 08173 आसनसोल-टाटा मेमू को भी पुरुलिया में शार्ट टर्मिनेट किया गया है और यही ट्रेन 08174 बनकर पुरुलिया से आसनसोल जाएगी। यह ट्रेन भी पुरुलिया से टाटानगर के बीच रद रहेगी।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Weather Today: झारखंड में इस तारीख से 3 दिन लगातार बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज आंधी; पढ़ें आज का मौसम

    Jharkhand में अब 200 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, 15 लाख का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा; कुल 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर