Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramdas Soren Shradh: रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारी अंतिम चरण में, उपायुक्त ने लिया जाएजा

    जमशेदपुर में झारखंड के दिवंगत मंत्री रामदास के श्राद्ध कर्म की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धांजलि सभा में किसी प्रकार की कमी न रहने देने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठने की व्यवस्था सुरक्षा स्वच्छता और पेयजल पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पार्किंग चिकित्सा और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    रामदास सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारी अंतिम चरण में

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में झारखंड के दिवंगत मंत्री रामदास के श्राद्ध कर्म की तैयारी को लेकर बुधवार को उपायुक्त स्वयं स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर उन्होंने

    अधिकारियों के साथ बैठकर व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धांजलि सभा और श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।

    उपायुक्त ने मैदान में बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, स्वच्छता तथा पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर समाहर्ता भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आने वाले लोगों को सुविधा हो, इसके लिए पर्याप्त पार्किंग, चिकित्सा सहायता और शौचालय की व्यवस्था की जाए।

    उपायुक्त ने कहा कि उनके श्राद्ध कर्म और श्रद्धांजलि सभा को गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

    स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त की सक्रियता की सराहना की। सभी ने आशा जताई कि श्राद्ध कर्म के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि देंगे।