Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड: कुड़मी आंदोलन ने थामी रेलवे की रफ्तार, 39 ट्रेनों को किया गया रद्द; परिवर्तित रूट से चलेंगी ये ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 10:01 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले घाघरा स्टेशन बदामपहाड़ रेल खंड के अँलाजोड़ि स्टेशन में बुधवार की सुबह करीबन 0910 बजे से कूड़मी समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया है। जिसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह से ठप्प हो गया है। ट्रेनों के पहिये थमने से ट्रेनों में सवार यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    कूड़मी आंदोलन के कारण रेलवे ने 30 ट्रेनों को किया रद्द। (जागरणफोटो)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर (मनोहरपुर): चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले घाघरा स्टेशन, बदामपहाड़ रेल खंड के अँलाजोड़ि स्टेशन में बुधवार की सुबह करीबन 09:10 बजे से कूड़मी समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया है। जिसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह से ठप्प हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़मी समाज के द्वारा किये गए घाघरा स्टेशन में रेल चक्का जाम के कारण हावड़ा मुंबई रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में घंटो तक रोक कर रखा गया।

    30 ट्रेनों का परिचालन रद्द

    ट्रेनों के पहिये थमने से ट्रेनों में सवार यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने कूड़मी समाज के अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम को देखते हुए 39 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि 9 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

    वहीं चक्रधरपुर स्टेशन में सुबह साढे आठ बजे से पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस खड़ी रही। वहीं रेल चक्का जाम शाम 06:00 बजे तक समाप्त नहीं हो पाया है।

    एसटी दर्जे की मांग कर रहा कुड़मी समाज

    कूडमी समाज के लोग कूड़मी को एसटी का दर्जा देने की मांग कई सालों से कर रहे है। इसके साथ साथ कूड़मी भाषा को भी आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। अपनी इन मांगों को लेकर कूड़मी समाज ने पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

    लिखित वायदे की मांग

    यह पहला मौका है जब कूड़मी समाज ने चक्रधरपुर रेल मंडल के घाघरा स्टेशन में रेल चक्का जाम किया है। घाघरा स्टेशन बुधवार की सुबह 09:10 बजे से आंदोलन कर रहे कूड़मी समाज की महिला से लेकर बच्चे बूढ़े जवान सभी रेल पटरी पर सैकड़ों की संख्या में बैठ गए कूड़मी नेताओं का साफ कहना है की जबतक प्रशासन और सरकार उन्हें एसटी का दर्जा देने का लिखित वायदा नहीं करती वे रेल पटरी को छोड़ने को तैयार नहीं है।

    जाम हटाने की सुरक्षाबल की कोशिशें नाकाम

    सुरक्षाबल के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन आंदोलनकारी कूड़मी समाज नहीं मानें और रेल चक्का जाम कर दिया।

    इधर रेल चक्का जाम के बाद चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा ने घाघरा स्टेशन के रेल चक्का जाम स्थल पर धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी है। लेकिन इसका भी कोई असर रेल चक्का जाम कर रहे कूड़मी समाज पर नहीं हो रहा है।

    समाज के लोग ढोल मांदर बजाकर कूड़माली गीत व झूमर के साथ रेल चक्का जाम कर रहे हैं। इस रेल चक्का जाम से चक्रधरपुर रेल मंडल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    बीडीओ की भी बात नहीं माने आंदोलनकारी

    मौके पर मैजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद मनोहरपुर के बीडीओ ने रेल चक्का जाम कर रहे कूड़मी समाज के लोगों को समझा बुझाकर रेल चक्का जाम करने की कोशिश की, लेकिन वे भी विफल हो गए। कूड़मी समाज का साफ कहना है की पहले उनकी मांगें पूरी की जाए, इसके बाद वे रेल चक्का जाम हटायेंगे।

    वहीं मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के दर्जनों की संख्या में महिला व पुरूष जवान, जिला पुलिस, सीआरपीएफ के जवान एवं पुलिस व रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

    अब तक 39 ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने किया रद

    कुर्मी समाज के आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने  अब तक कुल 39 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है । 

    20 सितंबर को ये ट्रेनें रद रहेगी

    • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
    • 12809 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा मेल
    • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस
    • 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
    • 13404 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस
    • 18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
    • 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
    •  12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

    21 सितंबर ये ट्रेनें रद्द रहेगी

    18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

    ट्रेनों का अल्प समापन

    • 20 सितंबर  को शुरू होने वाली 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा संबलपुर में समाप्त की जाएगी।
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस यात्रा जामगा में समाप्त होगी
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस की यात्रा धनबाद में समाप्त होगी
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस यात्रा पूर्व रेलवे या पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में उचित रूप से समाप्त की जाएगी
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस यात्रा पूर्व रेलवे या पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में उचित रूप से समाप्त की जाएगी।
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस की यात्रा टाटानगर में समाप्त होगी
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस यात्रा पूर्व रेलवे या पूर्व मध्य पर उचित रूप से समाप्त की जाएगी
    • 19 सितंबर को शुरू हुई 12809 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा मेल यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस की यात्रा सीनी में समाप्त होगी

    ये ट्रेनें मार्ग परिवर्तन कर चलेगी

    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस यात्रा परिवर्तित मार्ग आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक-दुव्वाडा के रास्ते चलेगी।
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आद्रा-आसनसोल-झाझा-पटना-पं. के रास्ते चलेगी। दीन दयाल उपाध्याय
    • 20 सितंबर को शुरू होने वाली 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल-झाझा-पटना-पं. के रास्ते चलेगी। दीन दयाल उपाध्याय
    • 4. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस की यात्रा परिवर्तित मार्ग वाया भुवनेश्वर-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी पर चलेगी।