Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के कदमा में डॉक्टर के घर चोरी मामले में चोर गिरोह के तीन सदस्य समेत आभूषण विक्रेता गिरफ्तार

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 04:22 PM (IST)

    Jamshedpur Doctors House Theft Case. जमशेदपुर के कदमा में डॉक्‍टर के घर चोरी के मामले का खुलासा हो गया है। चोर गिरोह के तीन सदस्‍यों के साथ उस आभूषण व ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोरी मामले के खुलासे की जानकारी देते मुख्यालय दो के डीएसपी अरविंद कुमार।

    जमशेदपुर, जासं।  कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड टीसी कॉलोनी क्वार्टर नंबर दो निवासी डॉ मौसमी दास घोष के घर  25 जनवरी की रात 11 बजे हुई चोरी के मामले में कदमा थाना की पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्य नागेंद्र बाग, मिराज खान, नरेश नाग और चोरी की आभूषण खरीदने वाले आभूषण विक्रेता संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं मामले में हिरासत में लिए गए आभूषण विक्रेता सुमित जैन को छोड़ दिया। पुलिस की माने तो मामले में उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई। गौरतलब है क‍ि चोरी मामले में पुलिस ने संजय के भाई विजय को भी हिरासत में लिया था। उसे भी छोड़ दिया गया। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए मुख्यालय दो के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया चोरी करने वाले और चोरी की आभूषण खरीदने वाले की निशानदेही पर चोरी गए सोने की लॉकेट, दो झुमका, कान के टाप्स, एक जाेड़ा कानबाली, कान का बेसर, चांदी के सिक्के, चांदी का कमर खोसनी, चांदी की ग्लास, चांदी का कटोरा, थाली, चांदी बिदिंया, दीप, सिंदूरदानी, 22 ग्राम सोने का चेन, गलाया हुआ सोना, दो घड़ी, नगद 5500 रुपये, साेने का हार बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत तीन लाख 50 हजार रुपये है।

    गिरोह के एक अन्‍य सदस्‍य की तलाश

    डीएसपी ने बताया चोर गिरोह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी बाकी है। उसकी गिरफ्तारी से कुछ और चोरी के सामान बरामद हो सकते है। गिरोह की गिरफ्तारी में कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार समेत अन्य की अहम भूमिका रही। डाॅक्टर के घर से छह लाख के आभूषण चोरी हुए थे। बाकी आभूषण बरामद नहीं हो पाए है।

    80 हजार रुपये में आभूषण विक्रेता को दिए गए थे चोरी के आभूषण

    डीएसपी की माने तो चोरों ने चोरी के आभूषण 80 हजार रुपये में आभूषण विक्रेता संजय कुमार के पास बंधक रखा था। इसमे कितनी सच्चाई इसका पता लगाया जा रहा है। चोरी में गिरफ्तार नागेंद्र बाग चोरी में कई बार जेल जा चुका है। वह कदमा खस्सी लाइन का, मिराज खान बिष्टुपुर धतकीडीह का और नरेश नाग साकची वेटनरी अस्पताल के पीछे क्ववार्टर के आउट हाउस का निवासी है।