Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट क्लासेज के लिए छात्र आजसू ने किया जमशेदपुर वर्कर्स कालेज के प्राचार्य का किया स्वागत

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 05:46 PM (IST)

    अखिल झारखंड छात्र संघ (छात्र आजसू) के कोल्हान कमिटी के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डा. एस पी महालिक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य महालिक ने जमशेदपुर वर्कर्स कालेज में नेट की तैयारी के लिए कक्षाएं प्रारंभ करवाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    नेट क्लासेज के लिए छात्र आजसू ने किया जमशेदपुर वर्कर्स कालेज के प्राचार्य का किया स्वागत

    जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ (छात्र आजसू) के कोल्हान कमिटी के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डा. एस पी महालिक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया  गया। प्राचार्य महालिक ने जमशेदपुर वर्कर्स कालेज में नेट की तैयारी के लिए कक्षाएं प्रारंभ करवाने की घोषणा की है। उस घोषणा का आजसू छात्र संघ ने स्वागत किया है। इस तरह की तैयारी ( नेट ओर प्रतियोगिता परीक्षा) के लिए 2015 में निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने मांग किया था और तत्कालीन प्राचार्य डीपी शुक्ला के समय कुछ समय तक यह क्लासेज संध्या के समय चालू किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश बहुत जल्द ही बंद हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस बार आजसू छात्र ने प्राचार्य को हर तरह से सहायता करेगा ताकि यह क्लासेज अच्छे तरीके से चलाया जा सके। हेमंत पाठक ने कहा कि इस क्लासेज के शुरू होने से बहुत से गरीब छात्रों को सहायता मिलेगी क्योकि यह तैयारी निःशुल्क करवाया जाएगा । पहले नेट की अच्छी तैयारी करने के लिए रांची शहर का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब इस तरह के क्लासेज से गरीब छात्र भी बिना घर से दूर गए अपनी नेट की तैयारी करेंगे। इस प्रयास को सकरात्मक रूप देने के लिए आजसू छात्र संघ भी शहर में मौजूद नेट क्वालीफाइ किए गणमान्यों से मिलकर सहायता और गरीब छात्रों को तैयारी करवाने का आग्रह करेगा। इस दौरान रंजन दास ,राजेश महतो ,विकास रजक ,सिंटू सिंह ,साहेब बागति मौजद थे।