Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपियों पर रंजिश का आरोप

    By Anwesh AmbesthaEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 11:08 AM (IST)

    जमशेदपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर में मंगलवार की मध्यरात्रि एक युवक शेखर शांडिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की बहन सरस्वती दास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में घर लौटते समय उसने सड़क किनारे अपने भाई को खून से लथपथ गिरा पाया। उसके शरीर में कई गोलियों के निशान थे। 

    इलाज के दौरान मौत

    परिजनों और पड़ोसियों की मदद से शेखर को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    WhatsApp Image 2025-12-03 at 10.55.17 AM

    सरस्वती दास ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की साजिश राहुल सिंह और डब्लू नामक व्यक्ति ने रची। उनका कहना है कि आरोपी राहुल सिंह अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है तथा शेखर का दोनों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी आपसी रंजिश के कारण हत्या करवाई गई है।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। 

    थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि घटनास्थल से मिले सबूतों तथा गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले को हत्या की साजिश मानते हुए गंभीरता से जांच कर रही है।