Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Wine Shop Closed: शराब के शौकीनों को नहीं मिल सकेगी शराब, इस महीने 12 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 10:18 AM (IST)

    Jamshedpur Wine Shop Closed पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार ने इस महीने करीब 12 दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है ताकि सूबे में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाई जा सके। लेकिन शराब के शौकीनों को इससे बड़ा झटका लग सकता है।

    Hero Image
    Jamshedpur Wine Shop Closed: इस महीने 12 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें।

    जमशेदपुर, जासं। पंचायत चुनाव के कारण मई में 12 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिले में चार चरणों में 14, 17, 23 और 27 मई को मतदान निर्धारित है। जमशेदपुर नगरपालिका व कंटोनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में मतदान की नीयत समय की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान के अगले दिन सुबह सात बजे तक ड्राइ डे रहेगा। इन चरणों की अवधि में जिला के नगरपालिका क्षेत्र एवं कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्तियां यथा खुदरा उत्पाद दुकानों सहित अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः सील बंद रहेगी। साथ ही उक्त अवधि के दौरान ड्राइ डे क्षेत्र क्षेत्र स्थित भोजनालय, दुकान या अन्य सार्वजनिक या निजी/सरकारी स्थान में भी शराब, स्पिरिटयुक्त, किण्वित/मादक पदार्थ या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ की बिक्री नहीं की जाएगी, ना ही वितरित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस चरण में कहां बंद रहेगा शराब दुकान

    चरण - मतदान की तिथि - प्रखंड का नाम - कब से बंद रहेगी शराब, प्रथम चरण - 14 मई - घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा - 12 मई के अपराहन 3 बजे से 15 मई सुबह सात बजे तकद्वितीय चरण - 19 मई - धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा - 17 मई के दोपहर तीन बजे से 20 मई के सुबह सात बजे तक।तृतीय चरण - 19 मई - बोड़ा, पटमदा, पोटका - 20 मई दोपहर तीन बजे से 25 मई सुबह सात बजे तक।चौथा चरण - 27 मई - गोलमुरी सह जमशेदपुर - 25 मई दोपहर तीन बजे से 28 मई सुबह सात बजे तक।

    चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला

    गौरतलब है, कि चुनाव में शराब का इस्तेमाल होना आम बात हो गया है, ऐसे में गड़बड़ी की आशंकी भी बढ़ जाती है, लिहाजा चुनाव के समय में शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और सही तरीके से संपन्न करवाई जा सके।