Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा-कांड्रा मार्ग पर रफ्तार का कहर: ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी और बुलेट सवार आया चपेट में, शिक्षक समेत तीन की मौत

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 10:44 PM (IST)

    जमशेदपुर के टाटा-कांड्रा मार्ग पर एक ट्रेलर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तेज रफ्तार के कारण हुई, जिससे ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आइडीटीआर (इंडस्ट्रियल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च) संस्थान के समीप बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर तेज रफ्तार में कांड्रा की ओर जा रहा था। इसी दौरान आगे चल रही एक स्कूटी को ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 
     
    टक्कर लगते ही स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। चालक के फरार होने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से जा टकराया। 
     
    बुलेट पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया। 
     
    हालांकि इलाज के दौरान स्कूटी सवार युवक और बुलेट सवार घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई। 
     
    स्कूटी सवार मृतक पूर्वी सिंहभूम जिले के गदड़ा स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे। वहीं बुलेट सवार दोनों युवक गम्हरिया निवासी थे, जिनकी पहचान नवीन पाल और अभिषेक पाल के रूप में की गई है। 
     
    दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे। जानकारी के अनुसार, वे बिष्टुपुर के पार्वती घाट से एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर गम्हरिया स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। 
     
    घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया है। 
     
    फरार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। हादसे के कारण टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।