Police Transfer: जमशेदपुर में 13 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, प्रवेश चंद सिन्हा बने कदमा थाना प्रभारी
जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष कुमार पांडेय ने प्रशासनिक नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 13 थाना प्रभारियों का तबादला किया है। सोनारी कदमा बिष्टुपुर और गोलमुरी थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। आलोक कुमार दुबे बिष्टुपुर और मधुसूदन डे सोनारी के नए प्रभारी होंगे। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय ने बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को ध्यान में रखते हुए एक साथ 13 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया।
इसमें सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, गोलमुरी थाना के प्रभारी भी शामिल है। बता दें कि सोनारी में आभूषण दुकान में 10 लाख की लूट और बिष्टुपुर में कारोबारी साकेत कुमार आगीवाल से 30 लाख रुपये की लूट हुई थी। दोनों मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
एसएसपी ने इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर, इंस्पेक्टर मधुसूदन डे को सोनारी, संजय सुमन को गोलमुरी और प्रवेश चंद सिन्हा को कदमा थाना प्रभारी बनाया है। आलोक दुबे इससे पहले कदमा थाना प्रभारी थे।
साइबर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर हरिऔध करमाली को मानगो और मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर संजय जनक पूर्ति को जुगसलाई यातायात थाना का प्रभारी बनाया है।
पुलिस लाइन में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल, पवन कुमार को धालभूमगढ़, बिष्टुपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कुमार सुमित यादव को गुड़ाबांधा, एमजीएम थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पवन तिग्गा को डुमरिया और कदमा थाना के सब इंस्पेक्टर अंकू कुमार को गालूडीह थाना का नया थाना प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है।
सब इंस्पेक्टर रूपा पाल को साकची महिला थाना प्रभारी बनाया गया
जुगसलाई थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रूपा पाल को साकची महिला थाना प्रभारी और साकची महिला थाना प्रभारी मंजुश्री कुंकल को घाटशिला महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।
तीन दिन पहले ओलीडीह और गोविंदपुर थाना प्रभारी का तबादला किया गया था। बिष्टुपुर थाना प्रभारी रहे उमेश ठाकुर को मुसाबनी का सर्किल इंस्पेक्टर, सोनारी थाना प्रभारी रहे सरयू आनंद, गोलमुरी थाना प्रभारी रहे राजन कुमार, मानगो यातायात थाना प्रभारी रहे बंधन भगत को बिष्टुपुर साइबर थाना में भेजा गया है।
गालूडीह थाना प्रभारी रहे कुमार इंद्रेश को बिष्टुपुर थाना में सब इंस्पेक्टर, बरसोल थाना प्रभारी रहे चंदन कुमार को मानगो थाना, डुमरिया प्रभारी रहे सुगना मुंडा को एमजीएम थाना में सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित किया गया है।
गुड़ाबांधा प्रभारी रहे राजीव कुमार को पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी रहे उमेश ठाकुर और सोनारी थाना प्रभारी रहे सरयू आनंद ढाई साल से अधिक समय तक थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे। सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।