Jamshedpur News: युवा उद्यमी शिवम बंगवाल ने शुरू की Parinamika, कम समय में ही टॉप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग बन कर उभरी कंपनी
Jamshedpur News जमाना डिजिटल का है। हर कोई डिजिटल हो रहा है। ऐसे में सभी चाहते है कि उनके प्रोडक्ट को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बढ़ावा मिले। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के इस्तेमाल से उन्होंने कई लोगों व नामी कंपनयों को उनका प्रोडक्ट आगे बढऩे में मदद की है।

जमशेदपुर, जासं। श्रीनगर के 22 वर्षीय युवक शिवम बंगवाल कम उम्र में ही एक सफल युवा उद्यमी के रूप में खुद को स्थापित कर तकनीक और व्यवसाय की दुनिया में नजीर पेश कर रहे हैं। यूं तो शिवम इसी साल एमसीए ग्रेजुएट हुए हैं, लेकिन वेब मार्केटिंग और इंटरनेट व सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल की उनकी समझ के काफी समय से है। इतनी कम उम्र में भी वह डिजिटल दुनिया की रणनीतियों की गहरी समझ रखते है। आपको बता दें शिवम् Branding Panther, Youthistaan, के संस्थापक है। हाल ही में उन्होंने Parinamika नामक डिजिटल एजेंसी की शुरुवात की है, जो कि सुरुवात से ही भारत की टॉप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी के रूप में सामने आ रही है।
शिवम् बताते है कि वह काफी टाइम से इसके उपर काम कर रहे थे, जिसमें उन्हें काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने ये कर दिखाया। शिवम् कहते है, उन्हें कोई भी काम तब करना पसंद लगता है जब वह उसकी स्ट्रेटजी को पूर्ण रूप से तय नहीं कर लेते व उसको टॉप में नहीं देखते। श्रीनगर गढ़वाल के 22 वर्षीय युवा उद्यमी शिवम् के बड़े-बड़े है मुरीद 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही शुरू कर दिया था स्टार्टअप जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म निर्माता, कलाकार, लेखक व अफसर को कर रहे थे प्रोमोट।
शिवम् कहते है जमाना डिजिटल का है। हर कोई डिजिटल हो रहा है। ऐसे में सभी चाहते है कि उनके प्रोडक्ट को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बढ़ावा मिले। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के इस्तेमाल से उन्होंने कई लोगों व नामी कंपनयों को उनका प्रोडक्ट आगे बढऩे में मदद की है। अपने काम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विभिन्न प्रकार के उद्योगों, व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करना शुरू किया। पिछले दो सालों में ही दर्जनों नामी गिरामी उद्यमी, पेशेवर व अन्य लोग इनके क्लाइंट बन गए है। अपनी सेवाएं देने के लिए शिवम् ने Branding Panther, Youthistaan और Parinamika के नाम से कंपनी बनाई है।
उनकी सेवाएं लेने वालों में कंपनियों के अलावा फिल्म निर्माता, कलाकार, लेखक और विचारक भी शामिल है। शिवम् बंगवाल मार्केटिंग और तकनीकी स्ट्रेटजी के तहत इनके प्रोडक्ट को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाते है। एक तरह से यह नए तरीके का प्रचार माध्यम है, जो लोगों को खूब भा रहा है। शिवम् बताते है कि कई नेता और अधिकारी भी अपने विचारों के निजी प्लेटफॉर्म के प्रमोशन के लिए उनकी सेवाएं ले रहे है। सेवा के अनुसार उनकी फीस 10 हजार से एक लाख रुपये तक है।
शिवम् रोज अपनी टीम के साथ स्ट्रेटजी बनाने व उसको अमल में लाने का काम करते है। इससे कंपनियों के साथ उन्हें भी फायदा होता है। हर उद्योग के लिए अलग-अलग रणनीति बनानी पड़ती है। शिवम् बताते हैं कि सोशल मीडिया एवं इंटरनेट की दुनिया में आप बहुत सी जानकारी वेब पर एकत्रित कर सकते हैं एवं सही दिशा में आगे बढ़ कर सफलता हासिल कर सकते हैं। अगर आप में प्रतिभा है और कभी हार ना मानने वाली दृढ़ शक्ति है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। जिस भी क्षेत्र में आप रुचि रखते हैं वह क्षेत्र में आप बिजनेस सुरु कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।