Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, एलटीसी और यात्रा भत्ता में हुई बढ़ोतरी

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:13 PM (IST)

    टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है कंपनी ने एलटीसी और टीए-डीए की दरों में बढ़ोतरी की है। यह फैसला कंपनी और यूनियन के समझौते के बाद लिया गया है जिससे कर्मचारियों को महंगाई में राहत मिलेगी। एलटीसी में 8200 से 10200 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है और टीए-डीए की नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी।

    Hero Image
    टाटा स्टील के कर्मचारियों को बड़ी राहत। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने उनके लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) और यात्रा व दैनिक भत्ता (टीए-डीए) की दरों में काफी बढ़ोतरी कर दी है।

    यह निर्णय कंपनी और यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत लिया गया है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों को महंगाई के इस दौर में काफी राहत मिलेगी।

    कंपनी प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच यह सहमति शुक्रवार को लंबे विचार-विमर्श के बाद बनी है। कर्मचारी लंबे समय से बढ़ती महंगाई और यात्रा खर्चों को देखते हुए भत्तों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।

    एलटीसी की यह नई व्यवस्था एक जनवरी 2024 से शुरू हुए एलटीसी ब्लाक वर्ष 2024 से 2027 तक लागू रहेगी। अब सभी ग्रेड के कर्मचारियों को 46,800 रुपये का एलटीसी मिलेगा। पहले यह राशि 38,600 रुपये थी। यानी इसमें 8,200 रुपये की सीधी बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जिन कर्मचारियों को अब तक 36,600 रुपये एलटीसी के रूप में मिलते थे, उन्हें भी अब 46,800 रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि इस श्रेणी के कर्मचारियों को 10,200 रुपये का फायदा हुआ है।

    कंपनी ने यह भी तय किया है कि एलटीसी का एरियर जून माह में तय कर जुलाई के वेतन के साथ कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा।

    इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों के यात्रा भत्ते यानी टीए-डीए में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है। यह नई दरें एक जुलाई 2025 से लागू होंगी।

    गौरतलब है कि इससे पहले टीए-डीए की समीक्षा और संशोधन एक सितंबर 2017 को किया गया था। यानी लगभग आठ साल बाद यह बड़ी बढ़ोतरी की गई है।

    अब यदि कोई कर्मचारी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या चेन्नई जैसे बड़े शहरों में कंपनी के काम से जाता है, तो उसे प्रतिदिन 4,500 रुपये लाजिंग यानी ठहरने का खर्च मिलेगा, जबकि पहले यह राशि 3,000 रुपये थी। खाने के लिए पहले 700 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है।

    अगर कोई कर्मचारी वहां अपने रिश्तेदार या दोस्तों के यहां ठहरता है, तो भी उसे 1,000 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे, जबकि पहले इसके लिए 700 रुपये मिलते थे।

    इसी तरह राज्य की राजधानियों और अन्य प्रमुख शहरों में काम पर जाने वाले कर्मचारियों को अब प्रतिदिन 3,500 रुपये लॉजिंग के मिलेंगे, जबकि पहले यह 2,500 रुपये था।

    भोजन और रिश्तेदारों के यहां ठहरने के लिए पहले जहां 700 रुपये मिलते थे, अब उसे भी बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है।

    छोटे शहरों के लिए भी भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। पहले यहां ठहरने के लिए 2,000 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। खाने का भत्ता भी 500 से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है।

    यदि कोई कर्मचारी छोटे शहर में किसी रिश्तेदार या मित्र के यहां ठहरता है, तो अब उसे भी 750 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले यह 500 रुपये था।

    यात्रा के दौरान भी कर्मचारियों को अब ज्यादा भत्ता मिलेगा। पहले यात्रा के दिनों में 500 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, जिसे अब 750 रुपये कर दिया गया है।

    गाड़ी से सफर करने पर प्रति किलोमीटर भाड़ा भी अब 15 रुपये की जगह 20 रुपये मिलेगा। सामान ढोने वाले कुली या लोडिंग चार्ज के रूप में पहले जहां 35 रुपये मिलते थे, अब इसके लिए 50 रुपये दिए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner