Jamshedpur News: जमशेदपुर के लोगों के लिए बुरी खबर, टाटा स्टील की बिजली हुई महंगी; जानिए नया चार्ज
Jamshedpur News झारखंड नियामक आयोग (जेएसइआरसी) ने जमशेदपुर कमांड एरिया और टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा सरायकेला खरसावां जिले में बिजली को महंगा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद जमशेदपुर के टाटा स्टील की बिजली महंगी हो जाएगी जबकि टाटा स्टील यूआइएसएल की सरायकेला खरसावां जिले में बिजली महंगी हो जाएगी। दिसंबर 2023 में भी बिजली दरों में वृद्धि की गयी थी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: जमशेदपुर कमांड एरिया और टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा सरायकेला खरसावां जिले में बिजली को महंगा करने के दिये गये प्रस्ताव को झारखंड नियामक आयोग (जेएसइआरसी) ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इसके बाद जमशेदपुर के टाटा स्टील की बिजली महंगी हो जायेगी जबकि टाटा स्टील यूआइएसएल की सरायकेला खरसावां जिले में बिजली महंगी हो जायेगी। टाटा स्टील का जमशेदपुर क्षेत्र में फिक्स चार्ज में 4 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की मंजूरी दी गयी है, जबकि एनर्जी चार्ज में 10 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि को मंजूरी दी गयी है।
वहीं, टाटा स्टील यूआइएसएल ने संचालित सरायकेला-खरसावां जिले में फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एनर्जी चार्ज में 6 पैसे से 12 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि की गयी है। यह बढ़ोतरी घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं तक सभी पर प्रभाव डालेगी।
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। टाटा पावर कंपनी के नए टैरिफ को भी आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृति दी गयी है। दिसंबर 2023 में भी बिजली दरों में वृद्धि की गयी थी। अब करीब डेढ़ साल बाद फिर से बिजली महंगी कर दी गयी है।
टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल ने इससे अधिक वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, जिसे संशोधित कर मौजूदा बढ़ोतरी को मंजूरी दी गयी है। यह वृद्धि घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली लागत को प्रभावित करेगी।
ये भी पढ़ें
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना पर अधिकारी दे रहे ये 4 जवाब, महिलाएं वापस लौट रहीं घर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।