Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में समर कैंप 15 से 31 मई तक होगा, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 02:56 PM (IST)

    Jamshedpur News पंद्रह मई से होने वाले इस समर कैंप में छह वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चे तीरंदाजी एथलेटिक्स बैडमिंटन मुक्केबाजी बास्केटबाल शतरंज क्रि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jamshedpur News: जेआरडी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ।

    जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से 15 मई से 31 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में समर कैंप होगा। कोविड काल के दौरान ये समर कैंप आनलाइन हुए थे। पंद्रह मई से होने वाले इस समर कैंप में छह वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बास्केटबाल, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाल, गोल्फ, हैंडबाल, घुड़सवारी, कराटे, कबड्डी, रोलर स्केट /रोल बाल, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और वालीबाल जैसे 20 प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। इन सबके अलावा योगा और जुंबा में बच्चों के अलावा सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इस कैंप में भाग लेने के रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ हो गया है। सभी खेलों के अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी टाटा स्टील के खेल विभाग द्वारा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप का समय

    बैडमिंटन और तैराकी के अलावा अन्य खेलों के लिए सुबह 06.00 बजे से सुबह 08.00 बजे तक।

    तैराकी - सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

    बैडमिंटन- सुबह 06.00 बजे से - सुबह 10.00 बजे तक।

    रजिस्ट्रेशन की महत्वपूर्ण बातें

    माता-पिता भी योग और ज़ुम्बा कक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

    पंजीकरण 2 मई, 2022 से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चालू है।

    पंजीकरण का समय: सोमवार से शुक्रवार सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक और दोपहर 02.30 से शाम 05.30 बजे के बीच। शनिवार सुबह 09.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे के बीच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में।

    पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022 है।

    समर कैंप में अन्य व्यवस्थाएं

    कीनन स्टेडियम और कान्वेट स्कूल के सामने पार्किंग उपलब्ध होगी।

    हेलमेट, सीट बेल्ट, सावधानी से गाड़ी चलाने, जेब्रा क्रॉसिंग के प्रयोग और चिन्हित रास्तों पर चलने के महत्व पर दैनिक घोषणाएं की जाएंगी।

    जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्विमिंग पूल, कीनन स्टेडियम और आर्मरी ग्राउंड में चिकित्सा विशेषज्ञ तैनात रहेंगे।