Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: पद्भार संभालते ही एक्शन में एसपी प्रभात कुमार, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 10:20 AM (IST)

    Jamshedpur News एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया पुलिस और जनता के बीच दूरी बढ़ती ही जा रही है। उनके पास ज्यादातर शिकायतें थाना या थानेदार के बारे में ही आती हैं। अगर इसे मौके पर ही सुलझा लिया जाए तो लोगों को एसएसपी के पास शिकायत लेकर आने की

    Hero Image
    Jamshedpur News: पद्भार संभालते ही एक्शन में एसपी प्रभात कुमार, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    जमशेदपुर, जासं। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अगर आम लोगों को शिकायत करने में समस्या आ रही हो, या फिर थाना में शिकायत लेने से मना किया जाए. तो लोग वरीय अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी दें। एसएसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही सभी थानेदारों के साथ बैठक कर पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने की बात कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हो-एसएसपी

    एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया पुलिस और जनता के बीच दूरी बढ़ती ही जा रही है। उनके पास ज्यादातर शिकायतें थाना या थानेदार के बारे में ही आती हैं। अगर इसे मौके पर ही सुलझा लिया जाए, तो लोगों को एसएसपी के पास शिकायत लेकर आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। सिटी एसपी और उन्हें फोन कर लोग जानकारी दे सकते है। एसएसपी ने कहा कि साइबर थाना के मामले को लोग थाना में भी दर्ज करा सकते है।

    हाई स्पीड ट्रेन के लिए टाटा स्टील ने दी विशेष स्टील

    जमशेदपुर। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन के लिए टाटा स्टील ने विशेष रूप से तैयार 25 हजार टाटा टिस्कान की आपूर्ति की है। टाटा स्टील प्रबंधन ने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, हाई स्पीड ट्रेन की चुनौतियों का सामना करने के लिए टाटा टिस्कान को विशेष रूप से तैयार किया गया है। प्रबंधन का कहना है किटाटा स्टील कल के लिए, अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आकार देने में सहयोग करने के लिए खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है। इससे पहले टाटा स्टील देश भर में संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए भी न्यू मटेरियल बिजनेस द्वारा तैयार फाइबर रिंइफोर्स्ड पालिमर (एफआरपी) कंपोजिट के लिए सीट तैयार कर रही है। जो हल्का होने के साथ-साथ टिकाऊ व काफी मजबूत होता है। हवाई जहाज की तरह तैयार होने वाली ये सीट अग्निरोधी व जंगरोधी भी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 22 ट्रेनों में टाटा स्टील इन सीटों को तैयार कर रही है।