Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Chart Timing: अलग-अलग समय में तैयार होगा ट्रेनों का चार्ट, इस तारीख से लागू होगा नया सिस्टम

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे जोन 10 जुलाई से ट्रेनों के आरक्षण चार्ट में बदलाव करने जा रहा है। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे बनेगा जबकि रविवार और छुट्टियों पर शाम 5 बजे। अन्य ट्रेनों के चार्ट तैयार करने के समय में भी बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    अलग-अलग समय में ट्रेनों का चार्ट होगा तैयार, 10 जुलाई से होगा प्रभावी

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट की तैयारी नए तरीके से जारी करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 10 जुलाई गुरुवार से नए समय पर चार्ट तैयार होगा। अब रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच खुलने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन एक दिन पहले शाम 5 बजे चार्ट तैयार किया जाएगा। इसमें अलग-अलग समय पर चलने वाले ट्रेनों को तीन केटेगरी में बाटा गया है।

    इन ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे होगा तैयार

    हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आनंदबिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस, हावड़ा-शिरडी साईनगर एक्सप्रेस

    दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक की ट्रेनों का 4 घंटा पहले बनेगा चार्ट

    इसमें हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस शामिल है।

    शाम 4 बजे से रात 12 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का 4 घंटा पहले बनेगा चार्ट

    इसमें हावड़ा-मुंबई मेल, सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस, समरसता एक्सप्रेस, सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, शालीमार भुज एक्सप्रेस, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, सांतरागाछी-रानीकमलावति एक्सप्रेस, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई स्पेशल, शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, क्रियायोगा एक्सप्रेस, आजादहिन्द एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस शामिल है।