Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: 172 मुस्लिम महिलाएं... बिहार-बंगाल से कनेक्शन, मंईयां सम्मान योजना में बड़ा 'खेल'

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी टीम बिहार और बंगाल रवाना हो गई है। जांच में पता चला कि 172 मुस्लिम महिलाओं ने फर्जी कागजात से योजना का लाभ उठाया जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। एसआईटी बिहार और बंगाल पुलिस की मदद से जांच करेगी क्योंकि पंचायत में कई आवेदन फर्जी पाए गए थे।

    Hero Image
    मईयां योजना फर्जीवाड़ा मामले की जांच में एसआईटी टीम बिहार व बंगाल रवाना

    संवाद सूत्र, गालूडीह। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) में हुए फर्जीवाड़ा मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की दो अलग-अलग टीम बिहार व बंगाल के लिए बुधवार को रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ था कि बिहार और बंगाल की 172 मुस्लिम महिलाओं ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर इस योजना का लाभ उठाया। इसके बाद गालूडीह थाने में इन महिलाओं के विरुद्ध फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कराया गया।

    जिसके बाद ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम योजना के निर्गत सूची एवं बैंक पासबुक में दर्ज नाम व पते की सहायता से बिहार के किशनगंज व पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में जाएगी।

    इस मामले में एसआईटी टीम दोनों राज्यों की पुलिस से भी मदद लेगी। बंगाल और बिहार पुलिस की सहयोग लिया जाएगा।

    घाटशिला के हेंदलजुड़ी पंचायत में 409 आवेदनों को मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति मिली है। जिसमें 172 लाभुक महिलाएं फर्जी निकली थी। इस मामले को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है। सत्ताधारी दल व विपक्ष ने भी इस मुद्दे की जांच की मांग की था।