Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की तर्ज पर अब डाकघर में भी सेल्फ बुकिंग मशीन, झारखंड के 4 शहरों से होगी शुरुआत

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    जमशेदपुर समेत झारखंड के मुख्य डाकघरों में अब सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीनें लगेंगी। रांची धनबाद और देवघर में भी ये मशीनें लगेंगी जिससे स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री आसानी से हो सकेगी। बिष्टुपुर डाकघर में मशीन लग चुकी है और जल्द ही शुरू होगी। इससे लाइन में लगने का झंझट खत्म होगा और काम तेजी से होगा। डाक विभाग आईटी 2.0 सिस्टम भी लागू कर रहा है।

    Hero Image
    बिष्टुपुर प्रधान डाकघर में लगी मशीन। जागरण

    अमित तिवारी, जमशेदपुर। रेलवे स्टेशन पर टिकट खुद बुक करने वाली मशीनें तो आपने देखी ही होंगी। अब ऐसी ही सुविधा झारखंड के प्रमुख डाकघरों में भी मिलने जा रही है। राज्य के चार बड़े शहरों, रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर के प्रधान डाकघरों में सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन लगाई जा रही है, जिससे कोई भी व्यक्ति खुद से स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री कर सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में इस आधुनिक मशीन को स्थापित किया गया। वरीय डाकपाल शंकर कुजूर ने बताया कि यह मशीन जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

    कैसे काम करेगी मशीन?

    इस मशीन की मदद से ग्राहक स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री बुकिंग की पूरी प्रक्रिया खुद कर पाएंगे। जैसे रसीद प्रिंट करना, वजन जांचना, शुल्क चुकाना और पैकेट जमा करना। बिलकुल उसी तरह जैसे रेलवे टिकट मशीन में टिकट बुक करते हैं।

    ग्राहकों को होंगे ये फायदे

    • लाइन में लगने का झंझट खत्म।
    • डाक कर्मचारियों की निर्भरता कम।
    • प्रक्रिया में पारदर्शिता और रफ्तार।
    • भविष्य में 24 घंटे सेवा की ओर बढ़ने की तैयारी।

    डाक विभाग में आ रहा बड़ा बदलाव

    वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजूर ने यह भी बताया कि डाक विभाग में डिजिटल परिवर्तन का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में 21 जुलाई को कोल्हान के 727 डाकघरों में कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा। इसमें 71 उप-डाकघर, 646 ग्रामीण शाखाएं और दो प्रधान डाकघर शामिल हैं।

    आईटी 2.0 एप्लिकेशन से होगा सिस्टम अपडेट

    डाक विभाग ने देशभर में आईटी 2.0 एप्लिकेशन लागू करने की घोषणा की है। इसका इंस्टॉलेशन 20 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को सिस्टम माइग्रेशन, डेटा ट्रांसफर और तकनीकी कॉन्फिगरेशन किया जाएगा। इस दौरान सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी।

    आइटी 2.0 से क्या मिलेगा फायदा?

    • तेज और सटीक डाक सेवा।
    • बेहतर ट्रैकिंग और रिकॉर्ड।
    • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा।
    • ग्रामीण क्षेत्रों तक तकनीकी पहुंच।

    डाकघर अब सिर्फ चिट्ठियों का केंद्र नहीं रहा। यह डिजिटल झारखंड की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। सेल्फ बुकिंग मशीन और आइटी 2.0 जैसे बदलावों से लोगों को तेज, पारदर्शी और आधुनिक सेवाएं मिलेंगी। बिना लाइन, बिना झंझट, बस कुछ मिनटों में काम पूरा हो जाएगा। - शंकर कुजूर, वरीय डाकपाल, प्रधान डाकघर, बिष्टुपुर

    comedy show banner
    comedy show banner