Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: दिन-रात चोरी की घटना से इलाके में दहशत, पुलिस के घर भी चोरों ने घटना को दिया अंजाम

    By Shankar GuptaEdited By: Shashank Baranwal
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 03:49 PM (IST)

    जमशेदपुर में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। चोरों ने पुलिसकर्मियों के घरों को भी निशाना बनाया है, जिससे लोगों में डर और अविश्वास बढ़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, पोटका। थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना मंगलवार को दिनदहाड़े घटित हुई, जहां पुलिसकर्मी मंडल महाली के घर से अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर दो गोदरेजों को तोड़ा और 8 हजार रुपये नगद सहित लगभग 80 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Chori

    वहीं दूसरी घटना हाता चौक के समीप घटी, जहां भानु राणा अपने घर के पास रोज की तरह दो सूमो वाहन खड़ा किए हुए थे। रात के अंधेरे में चोरों ने एक सूमो वाहन चोरी कर ली और फरार हो गए।

    Jamshedpur Chori1

    दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने पोटका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासी मनोज राम ने कहा कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

    उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो क्षेत्र में चोरी की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।